Ind vs Eng: शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा- टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास; गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने 221 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब गिल इंग्लैंड में टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Updated On 2025-07-03 20:18:00 IST

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा।

Shubman Gill double century: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 222 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड की धरती पर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का गौरव हासिल किया। गावस्कर ने 1979 में ओवल में 221 रन बनाए थे और अब गिल ने इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड में टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर:

  • शुभमन गिल – 250*, बर्मिंघम (2025)
  • सुनील गावस्कर – 221, द ओवल (1979)
  • राहुल द्रविड़ – 217, द ओवल (2002)
  • सचिन तेंदुलकर – 193, लीड्स (2002)
  • रवि शास्त्री – 187, द ओवल (1990)
  • वीनू मांकड़ – 184, लॉर्ड्स (1952)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179, मैनचेस्टर (1990)
  • सचिन तेंदुलकर – 177, नॉटिंघम (1996)
  • दिलीप वेंगसरकर – 157, लॉर्ड्स (1982)
  • विराट कोहली – 149, बर्मिंघम (2018)

गिल अब उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है:


टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान:


विराट कोहली से भी आगे निकले शुभमन गिल

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोहरा शतक जड़कर विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 2016 में एंटीगुआ में बनाए गए विराट कोहली के 200 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेश में सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर था।

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान:

शुभमन गिल – 250*, बर्मिंघम (2025)

मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179, मैनचेस्टर (1990)

विराट कोहली – 149, बर्मिंघम (2018)

मंसूर अली खान पटौदी – 148, लीड्स (1967)

Tags:    

Similar News