Shreyas Iyer: श्रेयस का ऑक्सीजन लेवल 50 तक आ गया था, खड़े नहीं हो पा रहे थे; साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
Shreyas Iyer Fitness: श्रेयस अय्यर की तबीयत में पहले से काफी सुधार हो चुका है लेकिन उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की संभावना न के बराबर है।
Shreyas Iyer Fitness Update: भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर देश वापस आ गए और उनकी रिकवरी जारी है लेकिन सकारात्मक संकेतों के बावजूद, 30 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में उनके खेलने की संभावना कम है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर लगी गंभीर चोट से उबर रहे हैं।
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चोट लगने के बाद जैसा सोचा गया था अय्यर की हालत उससे कहीं ज्यादा गंभीर थी, और घटना के बाद एक समय उनका ऑक्सीजन स्तर 50 तक गिर गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की, 'वह लगभग 10 मिनट तक ठीक से खड़े नहीं हो पाए थे। उनके चारों ओर पूरी तरह से अंधेरा छा गया था, और उन्हें सामान्य होने में कुछ समय लगा।'
मुंबई के इस बल्लेबाज़, जिन्हें पिछले हफ़्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी, को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच लेते समय चोट लग गई थी। उन्हें बहुत दर्द हो रहा था और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में पता चला था कि श्रेयस के स्प्लिन में चोट लग गई थी और इसमें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी।
इसके लिए एक माइनर सर्जरी हुई थी, इसके बाद उन्हें कुछ दिन आईसीयू में रखा गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद वो आईसीयू से बाहर आ गए थे। अब श्रेयस भारत लौट आए हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में है और कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने में एक महीने से ज़्यादा का समय लगेगा।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'बोर्ड और चयन समिति चोट के बाद उन्हें जल्दबाज़ी में वापस नहीं लाना चाहती। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी और समय लगेगा और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।'
भारत को 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में तीन वनडे मैच खेलने हैं। इस झटके के बावजूद, अय्यर सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में काफी खुश नज़र आए, उन्होंने धूप में आराम करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सूरज एक बेहतरीन थेरेपी रही है। वापस आकर आभारी हूं। आपके प्यार और देखभाल के लिए शुक्रिया।'