NZ vs WI: 39 गेंद का खेल ही हुआ, बारिश में धुला चौथा T20; न्यूजीलैंड सीरीज में 2-1 से आगे
NZ vs WI 4th T20I: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच नेल्सन के खेला गया चौथा टी20 बारिश में धुल गया। मैच में महज 39 गेंद का खेल हो पाया। 2-1 से आगे चल रहा न्यूजीलैंड अब सीरीज नहीं हारेगा। आखिरी मैच डुनेडिन में खेला जाएगा, जहां वेस्टइंडीज टीम बराबरी की कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 बारिश में धुल गया।
NZ vs WI 4th T20I: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच नेल्सन में खेला गया चौथा टी20 बारिश में धुल गया। मुकाबले में महज 39 गेंद का खेल ही हो पाया, इसके बाद तेज बारिश की वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इस नतीजे के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड यहां से सीरीज नहीं हारेगा। हालांकि, वेस्टइंडीज के पास गुरुवार को डुनेडिन में होने वाले आखिरी मुकाबले में सीरीज़ बराबर करने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज चौथा टी20 बारिश में धुला
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मैच शुरू होने से पहले ही बारिश की संभावना जताई गई थी। आसमान में काले बादल छाए हुए थे लेकिन टॉस और खेल की शुरुआत वक्त पर हो गई। हालांकि, मैच के पांच ओवर पूरे होते-होते ही पहली बार बारिश ने खेल रोक दिया। करीब 30 मिनट के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ लेकिन सिर्फ 9 गेंद फेंकी जा सकीं कि बारिश ने फिर दस्तक दे दी और इस बार मुकाबले को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की शानदार शुरुआत
बारिश रुकने से पहले जो खेल हुआ, उसमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खास मौके नहीं दिए। काइल जैमिसन और जैकब डफी ने नई गेंद से शानदार स्विंग और सटीक लाइन पर गेंदबाजी की। दोनों ने ओवरकास्ट कंडीशंस का फायदा उठाया और विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलेक अथानाज़े और आमिर जांगू संघर्ष करते दिखे। बीच-बीच में कुछ चौके और छक्के जरूर लगे, लेकिन बल्लेबाजी में स्थिरता नहीं दिखी।
न्यूजीलैंड ने बढ़ाई बढ़त
जेम्स नीशम ने छठे ओवर में अथानाज़े को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। इसके बाद जांगू ने एक शानदार कवर ड्राइव के जरिए चौका जड़ा और पावरप्ले को 35 रन पर खत्म किया। लेकिन तभी तेज बारिश ने मैच को रोक दिया, जो दोबारा शुरू नहीं हो सका।
अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला गुरुवार को डुनेडिन में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज उस मैच में जीत हासिल कर सीरीज़ 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी जबकि न्यूजीलैंड की निगाहें सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम करने पर होंगी।