Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रमोशन, दूसरी बार पापा बने; प्यारा मैसेज लिख फैंस को दी गुड न्यूज

Rohit Sharma Blessed with baby boy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रमोशन हो गया। वो दूसरी बार पिता बने हैं। पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित-रितिका की पहले से ही एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है।

Updated On 2024-11-16 15:15:00 IST
Rohit sharma ritika sajdeh became parents

Rohit Sharma Blessed with baby boy: भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रमोशन हो गया है। उनके घर खुशियां आईं हैं। रोहित दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस कपल की पहले से ही एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका ने 15 नवंबर को ही एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, कपल की तरफ से अबतक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

रोहित ने अपने बेटे के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए पैटरनिटी लीव लिया था, जिससे वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हो सके थे। इस कपल ने काफी समय तक रितिका की प्रेग्नेंसी को छुपाए रखा था। हाल ही में, पर्थ में पहले टेस्ट में रोहित की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता के बीच, यह खबर सार्वजनिक हुई। रोहित और रितिका अपने परिवार के नए सदस्य के आगमन का जश्न मना रहे हैं, यह देखना बाकी है कि भारतीय कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए समय पर टीम में शामिल होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने टीम इंडिया को दे दिया टेंशन? गिल-जायसवाल के कमबैक पर कौन करेगा ओपनिंग? सूर्यकुमार बोले- ये सिरदर्द तो..

पहले ये खबर थी कि रोहित के घर नन्हा मेहमान पर्थ टेस्ट के दौरान ही आएगा। इसी वजह से उनके पर्थ टेस्ट से बाहर रहने की बातें हो रहीं थीं। अब जबकि समायरा को छोटा भाई समय से पहले मिल गया है तो ऐसा माना जा रहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट शायद खेल सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर न तो रोहित और न ही बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी आई है। 

Similar News