dc vs rcb highlights: 'ये स्वीकार नहीं...' घर में मिली हार पर रजत पाटीदार बिफरे, बताया-कौन है गुनहगार?
dc vs rcb highlights: आरसीबी को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि टीम ने कहां चूक की।
dc vs rcb highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बनाए। इस टारगेट को दिल्ली ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इस हार पर मायूसी जताई। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट गंवाए, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, 'जिस तरह से हमने पहले विकेट देखा था, वह काफी अलग था। हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक होगा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। बल्लेबाज अच्छे मूड में थे उन्होंने अच्छा इरादा दिखाया। एक विकेट पर 80 रन और फिर चार विकेट पर 90 रन, यह (इस ट्रैक पर) स्वीकार्य नहीं है। हम परिस्थितियों और परिस्थिति का आकलन करने में चूक गए।
रजत ने आगे कहा कि जिस तरह से टिम डेविड (37 रन) ने अंत में तेजी दिखाई, वह वाकई कमाल का था। पावरप्ले में जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वह वाकई खास था। (जयपुर में उनके अगले मैच के बारे में) हम अपने दिमाग में यह नहीं रख रहे हैं कि हमारा विदेशी रिकॉर्ड अच्छा है। सीधी बात यह है कि हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है।
आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की थी। 3.5 ओवर में दोनों ने मिलकर 61 रन कूट डाले थे। इसी स्कोर पर सॉल्ट (17 गेंद, 37 रन) आउट हुए और आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और इसके बाद पडिक्कल (1), विराट कोहली (22), लियाम लिविंगस्टोन (4) आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा और रजत पाटीदार भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसी वजह से आरसीबी मैच में 163 रन बना सकी।