Ind Playing XI vs Bangladesh : 3 स्पिनर या तीन तेज गेंदबाज? किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया

India vs Bangladesh 1st Test Probable Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। जानिए भारत इस टेस्ट में 3 स्पिनर या तीन गेंदबाज में से किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा।

Updated On 2024-09-17 09:11:00 IST
India's Playing 11 for 1st test vs Bangladesh

India vs Bangladesh 1st Test Probable Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट की सीरीज का आगाज होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से टीम इंडिया एक महीने लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगी। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। 

दूसरी तरफ, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भी हौसले बुलंद होंगे। भारत आने से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में पूरी तरह सफाया किया था। ऐसे में भारत के लिए भी बांग्लादेश टीम चुनौती बन सकती है। आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकता है। 
सवाल यही है कि भारत इस टेस्ट में तीन स्पिनर के साथ उतरता है या तीन तेज गेंदबाजों के साथ, आइए जानते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले टेस्ट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीनों खेल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है, वो मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगी। 

रिपोर्ट बताती है कि भले ही अक्षर पटेल सभी फॉर्मेट में फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है और कम से कम चेन्नई में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इस बीच,भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में अपनी कार दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पंत को ध्रुव जुरेल से आगे मौका मिलेगा। यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर होंगे और विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की पूरी घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे।

India vs Bangladesh, Team India's Probabe Playing 11 for 1st Test: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 

Similar News