Himanshu sangwan: बस ड्राइवर की सलाह से बनी बात, हिमांशु सांगवान ने किया कोहली का काम तमाम, पेसर का बड़ा खुलासा

Himanshu sangwan: रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को हालिया रणजी ट्रॉफी मैच में क्लीन बोल्ड किया था। अब उन्होंने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Updated On 2025-02-04 10:21:00 IST
himanshu sangwan virat kohli

Himanshu sangwan: रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया था। कोहली 12 साल बाद दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे। लेकिन, सांगवान की एक अंदर आती गेंद को पढ़ नहीं पाए थे और बोल्ड हो गए थे। इसके बाद से ही हिमांशु काफी चर्चा में हैं। 

कोहली का विकेट हासिल करने के बाद हिमांशु सांगवान ने खुलासा किया है कि सभी को लगता था कि वह कोहली को आउट कर देंगे। इसमें रेलवे टीम का बस ड्राइवर भी शामिल था। हिमांशु ने एक इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, टीम के बस ड्राइवर ने भी मुझे मैच से पहले विराट कोहली को आउट करने का प्लान बताया था। ड्राइवर को भी पता था कि कोहली ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद खेलने में संघर्ष कर रहे। इसलिए ड्राइवर ने मुझे कोहली को चौथे और पांचवें स्टम्प की लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा था। 

हिमांशु सांगवान ने कहा, 'मैच से पहले, विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने के बारे में चर्चा चल रही थी। उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट खेलेंगे और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैं रेलवे के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहा हूं। टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा।'

सांगवान ने आगे कहा,'जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, यहां तक ​​कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आपको विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी, और फिर वह आउट हो जाएंगे। मुझे खुद पर भरोसा था। मैं किसी और की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया।'

कोहली ने बल्ले और पैड के बीच के गैप से गेंदबाजी करने के लिए सांगवान की तारीफ की। हालांकि, सांगवान ने कहा कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कोहली के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया। सांगवान ने कहा, 'विराट कोहली के लिए कोई खास योजना नहीं थी। कोच ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वे सभी स्ट्रोक खिलाड़ी हैं। हमें अनुशासित लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था।'

Similar News