gt vs lsg preview: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर, जिसका चला टॉप ऑर्डर उसकी जीत होगी पक्की?

gt vs lsg preview: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

Updated On 2025-04-12 09:50:00 IST
gt vs lsg preview

gt vs lsg preview: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात ने अबतक पांच में से 4 मुकाबले जीते हैं। जबकि लखनऊ ने पांच में से 3 मैच में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमें पिछले मुकाबले जीतने के बाद शनिवार को आमने-सामने होंगी। ऐसे में दोनों के ही हौसले बुलंद होंगे। 

आईपीएल 2025 के 25 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और अब तक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज़ गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के टॉप ऑर्डर से हैं। हैरानी की बात ये है कि इन टॉप स्कोरर में GT के कप्तान शुभमन गिल शामिल नहीं हैं। इससे दोनों टीमों ने अपने बैटिंग कमजोरियों को मजबूती से संभाला है।

GT इस सीजन एक पुराने स्टाइल की टी20 रणनीति पर चल रही है – ज्यादा से ज्यादा विकेट बचाकर आखिरी 5 ओवर में पूरी ताकत झोंकना। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले बी साई सुदर्शन ने कहा,'हम कोशिश करते हैं कि विकेट हाथ में रहें और आखिरी पांच ओवर में पूरा अटैक करें।'

GT की बैटिंग में लचीलापन भी देखने को मिला है। कोच पार्थिव पटेल ने बताया, 'हमने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कोई फिक्स रोल तय नहीं किया है। हालात और ज़रूरत के हिसाब से प्लेयर भेजते हैं।' कभी वॉशिंगटन सुंदर को नंबर चार पर भेजा गया, जिन्होंने SRH के खिलाफ 49 रन बनाए, तो कभी शाहरुख खान को प्रमोट किया गया, जिन्होंने RR के खिलाफ 36 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं LSG के लिए Aiden Markram और Mitchell Marsh की जोड़ी शानदार काम कर रही है। दोनों की फॉर्म ने निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को और खतरनाक बना दिया है, साथ ही ऋषभ पंत के खराब फॉर्म का असर भी कम कर दिया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन:
GT: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेरन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LSG: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई।

क्या राशिद खान पावरप्ले में गेंदबाज़ी करें?
LSG के टॉप ऑर्डर के खिलाफ राशिद का रिकॉर्ड अच्छा है, खासकर पूरन के खिलाफ, जिन्हें उन्होंने दो बार आउट किया है। अब जब राशिद फॉर्म में लौट रहे हैं, तो GT उन्हें पावरप्ले में आजमा सकती है।

दिग्वेश राठी और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगी नजर
राठी ने IPL 2025 में अब तक 7.75 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है, जो LSG के लिए सबसे बेहतर है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले मैच में 5 विकेट झटके और मिडल ओवर्स में अपनी लंबाई और पेस से बल्लेबाज़ों को परेशान किया है।

पिच और मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ की पिच पर अब तक पेसर्स को ज्यादा मदद मिली है, लेकिन यह दिन का मुकाबला है और स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिल सकती है। बारिश की थोड़ी संभावना है लेकिन मैच रुकने की आशंका कम है।

Similar News