aus vs pak: ग्लेन मैक्सवेल ने गदा की तरह घुमाया बल्ला, हारिस रऊफ से किया हिसाब चुकता, टी20 में बने 10 हजारी

Glenn maxwell 10000 T20 Runs : ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में 19 गेंद में 43 रन ठोके। इस पारी के दौरान वो टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने में भी सफल रहे।

Updated On 2024-11-14 17:35:00 IST
Glenn maxwell

Glenn maxwell 10000 T20 Runs: ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैक्सवेल ने वनडे सीरीज की नाकामी को चौके-छक्कों की बौछार कर धो दिया। मैक्सवेल ने 19 गेंद में 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के मारे। इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। वो इस मुकाम को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बैटर हैं। ओवरऑल वो टी20 में 10 हजार रन पूरे करने वाले 16वें बैटर हैं। 

मैक्सवेल को टी20 में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 12 रन की दरकार थी और उन्होंने नसीम शाह के एक ओवर में तीन चौके उड़ाकर ही इस माइलस्टोन को पार कर लिया। मैक्सवेल ने इस पारी के दौरान पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर रिवर्स स्विप पर छक्का जड़ा। साथ ही नसीम शाह की गेंद पर भी स्वीच हिट खेला। इतना ही नहीं, मैक्सवेल ने हारिस रऊफ से भी अपना हिसाब चुकता किया। 

मैक्सवेल ने रऊफ से हिसाब चुकता किया
टी20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे खेले गए थे और तीनों ही मुकाबलों में हारिस रऊफ ने मैक्सवेल को आउट किया था। लेकिन पहले टी20 में मैक्सवेल ने हारिस रऊफ की जमकर धुनाई की। उन्होंने रऊफ के एक ही ओवर में 1 चौका और दो छक्के उड़ाए। उन्होंने रऊफ के ओवर की पांच गेंद में 17 रन बटोरे। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की सीक्रेट ट्रेनिंग, एक झलक पाने के लिए पेड़ पर ही चढ़ गए फैंस, देखें वीडियो

मैक्सवेल के टी20 में 10 हजार रन पूरे
36 साल के मैक्सवेल ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 421 पारियों में 28 की औसत से 10031 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 154 का है। मैक्सवेल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने छोटे प्रारूप में बहुत कम ही शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 में सबसे अधिक रन डेविड वॉर्नर के हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक 12411 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर एरॉन फिंच हैं। फिंच के नाम 11458 रन हैं। मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं। 

जहां तक पहले टी20 की बात है तो बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 64 रन बना पाई और 29 रन से मैच हार गई। 

Similar News