Australia vs India 3rd Test Preview: क्या टीम इंडिया गाबा में फिर तोड़ेगी ऑस्ट्रेलिया का गुरूर या कंगारू करेंगे दोहरा वार?

Australia vs India 3rd Test Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट शुक्रवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पिछली बार यहां ऑस्ट्रेलिया को हराया था। लेकिन, इस बार कंगारू टीम दोहरा वार कर सकती है।

Updated On 2024-12-13 12:36:00 IST
australia vs india 3rd test preview

Australia vs India 3rd Test Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था तो ऑस्ट्रेलिय़ा ने ढाई दिन में एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट जीतेगी, उसके ही सीरीज के सिकंदर बनने की उम्मीद मजबूत हो जाएगी। 

गाबा ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला है। भारत ने पिछले दौरे पर 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने ही गाबा में मेजबान टीम को हराया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाबा में कंगारूओं को हराना कितना मुश्किल है। इस बार भी टीम इंडिया के पास इसी नामुमकिन को मुमकिन बनाने का काम है। 

जोश हेजलवुड के फिट होने के बाद भारत की मुश्किल और बढ़ गई है। गाबा वैसे भी बल्लेबाजों के कब्रगाह माना जाता है। यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। यहां औसतन हर 18 रन पर 1 विकेट गिरता है। बीते 10 साल में बल्लेबाजों ने यहां एक बार ही इससे बेहतर प्रदर्शन किया है। वो भी इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुए इकलौते टेस्ट में। ऐसे में हेजलवुड की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की ताकत तीन गुना हो गई। भारतीय बल्लेबाज इस टेस्ट में किसी भी समय राहत की सांस नहीं ले पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया करेगा टीम इंडिया पर 'ट्रिपल अटैक', ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ताकत हुई तिगुनी

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के धाकड़ बैटर्स भी कर रहे संघर्ष
विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे। कोहली ने भले ही पर्थ टेस्ट में शतक ठोका था लेकिन वो भी लय में नहीं हैं। लाबुशेन ने भी एडिलेड में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वो भी अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे। ऐसे में ब्रिसबेन में दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों पर पूरा फोकस होगा। स्मिथ ने 2 टेस्ट में केवल 19 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में पिछला शतक 24 पारी पहले लगाया था। 

'तीन अस्पताल बदले, गश खाकर गिरे...' विनोद कांबली की कहानी हिला देगी, अब बोले- मैं कमबैक करूंगा

रोहित करेंगे ओपनिंग?
भारत गाबा टेस्ट में भी बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकता है। एडिलेड में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा गाबा में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित ने नेट्स पर काफी काम किया है। वो अपने बैकफुट के खेल में सुधार की कोशिश करते दिखे थे। 

होम सीजन में आकाश दीप भारत के तीसरे तेज गेंदबाज रहे थे। लेकिन, पर्थ में बेहतर बल्लेबाज हर्षित राणा के लिए उन्हें जगह खाली करनी पड़ी थी। लेकिन गाबा में हर्षित के स्थान पर आकाश दीप खेल सकते हैं। वहीं, आऱ अश्विन के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर का खेलना भी तय दिख रहा। 

भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 रोहित शर्मा (कप्तान) 3 शुभमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 केएल राहुल, 7 नितीश कुमार रेड्डी, 8 वाशिंगटन सुंदर/आर अश्विन , 9 आकाश दीप/हर्षित राणा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: 1 उस्मान ख्वाजा, 2 नाथन मैकस्वीनी, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रेविस हेड, 6 मिचेल मार्श, 7 एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिचेल स्टार्क, 10 नाथन लियोन, 11 जोश हेज़लवुड। 

कैसा होगा पिच का मिजाज?
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 4 टेस्ट में से दो मैच यहां गंवाए हैं जबकि 32 साल से उसे कोई हार नहीं मिली थी। हालांकि, इन दोनों हार का एक पैटर्न था। दोनों हार सीजन के आखिर में, जनवरी में हुई थीं। इस बीच, दिसंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट हुआ, जो दो दिन में खत्म हो गया था। और दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भी एक टेस्ट हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां शुरुआती सीजन का क्रिकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल है, टेस्ट के दौरान बारिश के पूर्वानुमान से इसकी संभावना और बढ़ जाती है।

Similar News