Arshdeep singh record: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया बड़ा मुकाम, 3 साल में बने नंबर-1

Arshdeep Singh record: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 2 विकेट लिए और इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Updated On 2025-01-23 10:54:00 IST
arshdeep singh 5 wickets

Arshdeep Singh record: अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में अर्शदीप भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब अर्शदीप सिंह के 97 विकेट हो गए। 

अर्शदीप ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की, जब मोहम्मद शमी टीम में नहीं थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने न सिर्फ भारत को मैच में शुरुआती बढ़त दिलाई, बल्कि उन्हें इस अहम उपलब्धि तक भी पहुंचाया। अर्शदीप ने अपनी T20I करियर की शुरुआत 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और तब से उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। 2022 में T20 विश्व कप के दौरान भी उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। 

अब, अर्शदीप सिंह 100 विकेट की ओर बढ़ते हुए T20I क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े तेज गेंदबाज बनने के करीब हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 3 साल से भी कम समय लगा। वे जल्द ही इस रिकॉर्ड को और भी आगे बढ़ा सकते हैं।

न्यूजीलैंड के टिम साउदी 164 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान ने 161 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है और उनका भविष्य उज्जवल दिखता है। जहां तक भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 की बात है तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए थे। भारत ने 12.5 ओवर में महज 3 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने 26 रन बनाए। 

Similar News