Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर पाकिस्तान का कोच बदला, 1 महीने में दो कोच ने दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर थमता नहीं दिख रहा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर कोच बदल गया। टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले, गैरी कर्स्टन ने व्हाइट बॉल टीम का कोच पद छोड़ा था।

Updated On 2024-12-13 11:23:00 IST
jason gillespie resigned

Pakistan Cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट में उठापठक का दौर थमता नहीं दिख रहा। अब टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गैरी कर्स्टन ने एक महीने पहले ही पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम का कोच पद छोड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि पाकिस्तान को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसन गिलेस्पी ने ये फैसला पीसीबी के साथ चल रहे तनाव के कारण लिया है। शुक्रवार को ही गिलेस्पी को सुबह 6 बजे साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी थी। पीसीबी और उनके बीच बात इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने फ्लाइट पकड़ने से इनकार कर दिया था। 

पूर्व तेज गेंदबाज ने तनावपूर्ण संबंधों और अनसुलझे विवादों का हवाला देते हुए बोर्ड को इस्तीफा देने के अपने इरादे की जानकारी दे दी। पीसीबी ने घोषणा की है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए अंतरिम टेस्ट कोच के रूप में काम करेंगे। जावेद, जो पहले से ही पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के अंतरिम कोच हैं, अब अस्थायी रूप से टेस्ट टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे। 

पीसीबी के बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रेड-बॉल हेड कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद अकिब जावेद को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम रेड-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है।' 

गिलेस्पी का पीसीबी के खिलाफ असंतोष तब शुरू हुआ था, जब बोर्ड ने टिम नीलसन के अनुबंध को हाई-परफॉर्मेंस रेड-बॉल कोच के रूप में रिन्यू न करने का फैसला किया। यह फैसला गिलेस्पी से सलाह के बिना लिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई कोच निराश हो गए और उन्हें दरकिनार कर दिया गया। इसके कारण गिलेस्पी ने पद छोड़ने का फैसला किया। 

गैरी कर्स्टन के व्हाइट-बॉल कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पाकिस्तान की नेतृत्व संबंधी चुनौतियां और बढ़ गईं थीं। गिलेस्पी ने कुछ समय के लिए अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच के रूप में कार्यभार संभाला था, लेकिन बोर्ड के साथ चल रहे टकराव के कारण उनका कार्यकाल छोटा ही रहा।

गिलेस्पी के इस्तीफे के समय ने पाकिस्तान को अनिश्चित स्थिति में डाल दिया। लाल या सफेद गेंद वाली टीमों के लिए स्थायी कोच नियुक्त करने की कोई स्पष्ट योजना नहीं होने के कारण, पीसीबी पर दबाव बढ़ रहा है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के साथ। पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है, ऐसे में नेतृत्व में स्थिरता की कमी टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।

Similar News