भारत vs पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच: क्या हाई वोल्टेज मुकाबला होगा रद्द? कोलंबो से आई डराने वाली खबर!
India women vs Pakistan women weather report: महिला वनडे विश्व कप 2025 में रविवार को भारत की कोलंबो में पाकिस्तान से टक्कर है। हालांकि, बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो सकता है।
india vs pakistan women colombo weather: भारत-पाकिस्तान मैच के बारिश में धुलने की आशंका।
India women vs Pakistan women weather report: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला है। हर बार की तरह इस बार भी रोमांच तो भरपूर है लेकिन बारिश इस मैच की सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती।
दरअसल, शनिवार को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच बिना एक गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी कोलंबो में दिनभर बारिश की संभावना है। सुबह से बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक लगभग 100 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है। लगभग 7.7 मिमी बारिश हो सकती। तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और उमस 75 से 80% तक। यानी इस हाई वोल्टेज मुकाबले के रद्द होने की पूरी आशंका दिख रही है।
भारत-पाकिस्तान मैच बारिश में धुल सकता
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें जब भी भिड़ती हैं, क्रिकेट से ज़्यादा भावनाएं खेल में उतर आती हैं। भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले सभी 11 वनडे मुकाबले जीते हैं। यानी पाकिस्तान को जीत का स्वाद अभी तक नहीं मिला है। भारत के पास इस स्कोरलाइन को 12-0 तक ले जाने का मौका है। हालांकि, ये तभी संभव होगा, जब मौसम मेहरबान होगा।
भारत की ताकत बल्लेबाजी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। श्रीलंका पर मिली जीत में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही। स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी की तिकड़ी ने पिछले मैच में मिडल ओवर्स में विरोधी बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया था।
पाकिस्तान को बांग्लादेश से मिली थी हार
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार के बाद वापसी के इरादे से उतरेगी। टीम को उम्मीद होगी कि आलिया रियाज़ और मुनीबा अली बल्ले से कमाल करें। उनकी स्पिनर सादिया इकबाल इस पिच पर अहम भूमिका निभा सकती हैं।
पिछला भारत-पाकिस्तान मुकाबला
मार्च 2022 में दोनों टीमें आखिरी बार न्यूजीलैंड में भिड़ी थीं। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244/7 बनाए थे। पूजा वस्त्राकर (67) और स्मृति मंधाना (52) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में पाकिस्तान 137 पर ढेर हो गया और भारत ने 107 रनों से जीत हासिल की थी।
रविवार का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। दर्शक इसे स्टार स्पोर्ट्स पर टीवी पर देख सकते हैं और जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। अब देखना यह है कि भारत अपनी अपराजेय लय बरकरार रख पाता है या बारिश मैच का मज़ा बिगाड़ देती है।