England central contract: ईसीबी ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को पहली बार जगह; बेथेल का प्रमोशन

England central contract: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए कुल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया। दो साल के कॉन्ट्रैक्ट की संख्या दोगुनी होकर 14 हो गई है जबकि 12 खिलाड़ियों को एक साल और 4 को डेवलपमेंट डील मिली है।

Updated On 2025-11-04 18:13:00 IST

ईसीबी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। 

England central contract: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने व्यस्त इंटरनेशनल सीजन को देखते हुए खिलाड़ियों के लिए बड़ा कदम उठाया। बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया, जिनमें से 14 खिलाड़ियों को 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट, 12 को एक साल का और 4 को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दोगुना है, जब केवल 7 खिलाड़ियों को दो साल का करार दिया गया था।

ईसीबी ने मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम की शुरुआत 2024 में की थी ताकि खिलाड़ियों को स्थिरता और बेहतर योजना मिल सके। इस बार पांच खिलाड़ी- सॉनी बेकर, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन और ल्यूक वुड, को पहली बार इंग्लैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला। इनमें से कई खिलाड़ियों ने पिछले साल अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था।

जैकब बेथेल को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट

22 साल के जैकब बेथेल का नाम इस बार की सबसे बड़ी चर्चा में है। वॉरविकशर के इस ऑलराउंडर ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। पहले डेवलपमेंट डील पर रहने वाले बेथेल को अब 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बेथेल ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बने, जहां उन्होंने टीम को दो जीत दिलाई।

जोफ्रा आर्चर की वापसी पर इनाम

लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की सफल वापसी हुई। इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल से बढ़ाकर दो साल का कर दिया। अब उनका करार 30 सितंबर 2027 तक चलेगा जबकि एक साल के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का करार 30 सितंबर 2026 तक रहेगा।

इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट निदेशक रॉब की ने कहा कि इन मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट्स से खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट में मदद मिलेगी और टीम को भविष्य की योजना बनाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है ताकि उन्हें स्थिरता मिले और वे सभी फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इंग्लैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

दो साल का कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोश टंग।

एक साल का अनुबंध: रेहान अहमद, सन्नी बेकर*,* शोएब बशीर, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, साकिब महमूद*,* जेमी ओवर्टन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, मार्क वुड, ल्यूक वुड।

डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: जोश हल, एडी जैक, टॉम लॉज़, मिशेल स्टेनली।

Tags:    

Similar News