KKR को बड़ा झटका: मुस्तफिजुर रहमान की टीम से होगी छुट्टी, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दिए निर्देश

KKR Mustafizur Rahman controversy: बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ किया। फ्रेंचाइज़ी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मिलेगी।

Updated On 2026-01-03 11:37:00 IST
बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिए हैं कि वो बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटाएं। 

KKR Mustafizur Rahman controversy: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा अपडेट आया है। बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया। यह जानकारी बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

सैकिया ने कहा कि यह फैसला हाल के दिनों में हर तरफ चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए लिया गया। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजहों पर विस्तार से कुछ नहीं कहा। उन्होंने यह भी साफ किया कि बीसीसीआई ने केकेआर को भरोसा दिया है कि अगर फ्रेंचाइज़ी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे मंजूरी दी जाएगी।

देवजीत सैकिया के मुताबिक, 'हालिया हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करे। साथ ही अगर फ्रेंचाइज़ी किसी खिलाड़ी को उनकी जगह लेना चाहती है, तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा।'

यह फैसला केकेआर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा। टीम मुस्तफिजुर के अनुभव और डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाज़ी पर काफी भरोसा कर रही थी। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में पहले भी कई फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेला है और स्लोअर बॉल, कटर और दबाव में विकेट निकालने की उनकी क्षमता के लिए उन्हें जाना जाता है।

इसी बातचीत में देवजीत सैकिया ने यह भी पुष्टि की कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन समिति के साथ बैठक हो चुकी है और दोपहर बाद टीम घोषित कर दी जाएगी। भारत 11 जनवरी 2026 से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने जा रहा। सेलेक्शन मीटिंग में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट, सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता और युवा खिलाड़ियों को मौका देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

केकेआर ने रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा था

बता दें कि रहमान को केकेआर ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो आईपीएल में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। आईपीएल 2025 में रहमान दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उतरे थे और 3 मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली टीम ने मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा था। स्टार्क WTC Final के कारण आखिरी दौर के मुकाबलों में नहीं खेले थे। 

Tags:    

Similar News