छक्का लगाते ही गिरे और चली गई जान: फिरोजपुर में क्रिकेटर की मैदान पर मौत, वीडियो वायरल

ferozpur cricketer death viral video: फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते वक्त छक्का लगाकर गिरे हरजीत सिंह, मौके पर ही मौत। CPR से भी नहीं बच सकी जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Updated On 2025-06-30 10:12:00 IST

Ferozpur cricketer death on ground:  फिरोजपुर (पंजाब) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज़ हरजीत सिंह ने जैसे ही छक्का मारा, वैसे ही पिच पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना DAV स्कूल ग्राउंड की है, जहां एक स्थानीय टूर्नामेंट खेला जा रहा था। हरजीत सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा और फिर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर बढ़ने लगे। तभी अचानक वे घुटनों के बल बैठे और पिच पर गिर पड़े। मैदान में मौजूद खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद को दौड़े और CPR देकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार, हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आया था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऐसे मामले बढ़ते जा रहे 

यह कोई पहला मामला नहीं है, जून 2024 में कश्मीर में एक कॉरपोरेट क्रिकेट मैच के दौरान राम गणेश तेवर (42) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं नवंबर 2024 में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में युवा क्रिकेटर इमरान पटेल की भी बल्लेबाज़ी करते वक्त हालत बिगड़ गई थी। उन्होंने बाउंड्री मारी और फिर दवाई लेने की बात कहकर मैदान से बाहर जा रहे थे लेकिन बीच में ही गिर पड़े।

मनोरंजन जगत में भी झटका

2 दिन पहले ही 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का भी कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। वे केवल 42 साल की थीं। ऐसे मामले लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं क्या हम शरीर को स्वस्थ समझकर लापरवाह हो रहे? विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि बिना मेडिकल जांच के अत्यधिक शारीरिक गतिविधियां खतरनाक हो सकती हैं। युवाओं में दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं और ज़रूरत है समय रहते सतर्क होने की।

Tags:    

Similar News