t20 wc qualifier: क्रिकेट में पहली बार सभी 10 'रिटायर्ड आउट' 15 डक, इस टीम का मास्टरस्ट्रोक , फिर भी 163 रन से जीता मैच
T20 World cup qualifier: UAE महिला टीम ने T20 इतिहास में पहली बार सभी 10 बल्लेबाजों को 'रिटायर्ड आउट' कर बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान ईशा ओज़ा की 113 रन की तूफानी पारी से टीम ने 192 रन बनाए और फिर कतर को सिर्फ 29 पर समेट दिया।
T20 World cup qualifier: क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है और UAE महिला टीम ने शनिवार को ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 एशिया क्वालिफायर में वो कर दिखाया जो अब तक कभी नहीं हुआ था। बैंकॉक के टर्ड थाई क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में UAE ने कतर को 163 रन से हराकर सुपर-3 राउंड में जगह बना ली। लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा में रही उनकी 'रिटायर्ड आउट' रणनीति की, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखने को मिली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान ईशा ओझा ने मात्र 55 गेंदों में 113 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनर तीर्था सतीश ने भी 42 गेंदों में 74 रन जोड़े। सिर्फ 16 ओवर में UAE का स्कोर 192/0 हो गया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर क्रिकेट फैंस दंग रह गए- हर बल्लेबाज एक-एक करके 'रिटायर्ड आउट' होता गया क्योंकि T20 फॉर्मेट में 'डिक्लेयर' की इजाजत नहीं होती। कुल 10 में से 8 बल्लेबाज़ बिना रन बनाए 'रिटायर्ड आउट' हुए।
कतर की पारी 29 पर सिमटी
UAE ने बारिश की आशंका को देखते हुए तेजी से रन बनाकर समय बचाया और फिर गेंदबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया। कतर की पूरी टीम 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ढेर हो गई। UAE की ओर से 6 गेंदबाज़ों ने विकेट लिए, जिसमें कप्तान ओझा भी शामिल थीं। इस मैच में कुल 15 'डक्स' (शून्य पर आउट) हुए- जो महिला टी20I में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
सुपर-3 में UAE की एंट्री
इस धमाकेदार जीत के साथ UAE को ग्रुप में 4 अंकों की अजेय बढ़त मिल गई है और वे अब सुपर-3 राउंड में पहुंच गई हैं। वहां वे अन्य दो ग्रुप की विजेता टीमों से भिड़ेंगी। दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड में होने वाले ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाएंगी। क्रिकेट में रणनीति और हिम्मत जब मिलते हैं, तो इतिहास बनता है – और UAE महिला टीम ने साबित कर दिया कि गेम में दिमाग भी बल्ले से कम नहीं चलता।