सर्दी में होती है बच्चों को फ्लू की परेशानी, जानिए क्या है डॉक्टर के सुझाव

हर साल हम लोग सामान्य मौसम के मुकाबले ठंड के मौसम में तीन गुना अधिक फ्लू के मामले देखते हैं।;

Updated On 2014-12-21 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

डॉक्टर करुणा ने बताया कि बच्चे बहुत जल्द ठंड की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में मालिश करते समय भी सावधानी बरतें। उन्हें ज्यादा देर तक खुले में नहीं रखें। बच्चों को गुनगुना पानी पीने को दें। इसके अलावा गर्म तासिर वाली चीजें खाने में दें। वहीं ठंड से व्यस्यकों में गले में सूजन की समस्या देखने को मिल रही है। 

Tags: