ब्रिटेन में जारी हुए नेताजी से जुड़े गोपनीय पत्र, खुलेंगे कई राज!

इनमें रूसी सरकार से जुटाए गए कुछ खुफिया कागजात भी शामिल हैं।

Updated On 2015-12-09 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

पीएमओ में 58 फाइलें 

गृह राज्य मंत्री हरिभाई ने बताया कि उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, आज की तारीख के मुताबिक, पीएमओ के पास 58 फाइलें हैं। इन 58 फाइलों में से 41 फाइलें गोपनीय और 17 फाइलें उजागर हैं। चौधरी के अनुसार, विदेश मंत्रालय में नेताजी से संबंधित करीब 90 गोपनीय फाइलें हैं और रक्षा मंत्रालय के पास से इंडियन नेशनल आर्मी से संबंधित सभी गोपनीय रिकॉडरें (कुल 990 फाइलों) को उजागर कर वर्ष 1997 में नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार भेज दिया गया था।

Tags: