बुधवार का विशेष महत्व: घर पर करें गणेश स्तोत्र का पाठ, मिलेगी सुख-समृद्धि और शांति
हर बुधवार संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से संकट दूर होते हैं, आर्थिक उन्नति और मानसिक शांति मिलती है। जानिए इसका सही तरीका।
Budhwar ke upay: ज्योतिष और शास्त्रों में बुधवार का दिन बुध ग्रह और भगवान गणेश से जुड़ा माना गया है। मान्यता है कि इस दिन यदि श्रद्धा पूर्वक "संकटनाशन गणेश स्तोत्र" का पाठ किया जाए, तो तरक्की के द्वार खुल जाते हैं। जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। यहां जानें कैसे करें पाठ और मंत्र।
प्रमुख लाभ
संकटों का नाश: शुभ मंत्रों के नियमित जाप से जीवन में आने वाली बाधाएँ दूर होती हैं
आर्थिक समृद्धि: व्यापार या नौकरी लगाने वालों को वित्तीय प्रगति, मुनाफे या धनलाभ की प्राप्ति होती है ।
स्वास्थ्य व मानसिक शांति: शरीर में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक संतुलन की अनुभूति होती है ।
कुंडली में बुध ग्रह का बल: बुध संस्था को मजबूत बनाने में सहायक होता है, जो करियर और बुद्धि के लिए लाभदायक है
कैसे करें इसका पाठ?
समय व विधि: बुधवार के दिन 11 या 21 बार पाठ करें; सुबह-सायं सीमित काल में सर्वोत्तम माना जाता है
पूजा सामग्री: सिंदूर, घी का दीपक, अक्षत (चावल), दूर्वा, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करें। ध्यान लगाकर मंत्र का पाठ आरंभ करें
मर्यादा व संकल्प: आरंभ में अपनी मनोकामना व उद्देश्य का संकल्प लें, फिर नियमित रूप से पाठ जारी रखें
मंत्र उदाहरण
"प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्..." – यह मिश्रा देवीगणेश स्तोत्र नारद पुराण से लिया गया है, जिसमें गणेश जी के 12 रूपों का वर्णन है।
मतलब: “जो भक्त श्रद्धापूर्वक इस स्तोत्र का पाठ करता है, उसके जीवन में शिक्षा, सम्पत्ति, संतान, और मुक्ति की प्राप्ति होती है”
अब हर बुधवार ऐसे बनाएं खास
बुधवार के दिन संकटनाशन गणेश स्तोत्र का विधिवत पाठ, जिसमें मंत्रों के साथ उचित पूजा-सामग्री और धैर्यपूर्ण संकल्प शामिल हों – जीवन में बाधाओं को दूर कर सकता है। इससे न केवल आर्थिक और करियर संबंधी लाभ होते हैं, बल्कि स्वास्थ्य, मन की शांति और आत्मिक संतुलन भी मजबूत होता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।