Vastu Tips: घर के दरवाजे पर न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे; जानें सही नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य दरवाजे पर ये 5 चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक तंगी आ सकती है। जानिए क्या न करें मुख्य द्वार पर।

Updated On 2025-07-07 20:27:00 IST
इसे घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी दिशा में रखना चाहिए। वर्कप्लेस पर इस पौधे को दक्षिण-पश्चिम दिखा में रखें।

Vastu Tips: हिंदू धर्म में घर का मुख्य द्वार सिर्फ आने-जाने का रास्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा और समृद्धि के प्रवेश का द्वार भी माना जाता है। वास्तु शास्त्र में भी इसे विशेष महत्व दिया गया है क्योंकि इसी स्थान से शुभ और अशुभ दोनों प्रकार की ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। कई बार हम अनजाने में दरवाजे के पास ऐसी चीजें रख देते हैं जो वास्तु दोष का कारण बन जाती हैं। आइए जानते हैं वो 5 वस्तुएं जिन्हें मुख्य दरवाजे पर रखने से बचना चाहिए।

दरवाजे के पास गंदगी या कूड़ा

मुख्य दरवाजे के बाहर गंदगी या कूड़ेदान रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इससे घर में कलह, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। दरवाजे के आस-पास सफाई बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।

जूते-चप्पल फैला कर न रखें

वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार के पास फैले हुए जूते-चप्पल घर की शुभ ऊर्जा को अवरुद्ध करते हैं। इन्हें किसी रैक में व्यवस्थित रखें और कोशिश करें कि दरवाजे से थोड़ी दूरी पर रखें।

झाड़ू को खुले में न रखें

झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है। इसे दरवाजे पर खुला छोड़ना अपशकुन माना जाता है। झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें, खासकर रात में तो बिल्कुल भी बाहर न छोड़ें।

दरवाजे के सामने बिजली के खंभे या तार

यदि आपके दरवाजे के सामने बिजली का खंभा या लटकते तार हैं तो यह स्थिति वास्तु दोष की श्रेणी में आती है। इससे घर के सदस्यों विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

मुख्य द्वार पर मनी प्लांट

हालांकि मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसे मुख्य द्वार पर रखना आर्थिक तंगी ला सकता है। वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को घर के अंदर उत्तर दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है।

Tags:    

Similar News