Somwar Gemstone: सोमवार के दिन पहनना चाहिए ये खास रत्न, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

ज्योतिष दृष्टि से सोमवार के दिन 'मोती रत्न' पहनने की सलाह दी जाती है। इसे धारण करने से व्यक्ति को मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता की प्राप्ति होती है। मोती कर्क, वृषभ, मीन और मिथुन राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ माना गया है।

Updated On 2025-06-02 07:46:00 IST

Somwar Ko Kaun Sa Ratn Pahnana Chahie : ज्योतिष दृष्टि से सोमवार के दिन 'मोती रत्न' पहनने की सलाह दी जाती है। मोती चन्द्रमा से संबंधित माना गया है। कहा जाता है कि, इसे धारण करने से व्यक्ति को मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता की प्राप्ति होती है। साथ ही कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। विशेषतौर पर मोती को सोमवार के दिन ही धारण करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह दिन भी चन्द्रमा के अधीन ही माना गया है।

मोती धारण करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें -

1. केवल शुद्ध मोती ही धारण करना चाहिए। अगर रत्न में थोड़ी भी मिलावट है तो वह जीवन पर नकारात्मक प्रभाव को बढ़ा सकता है।

2. मोती को धारण करने से पहले उसे गंगाजल, दूध और शहद से शुद्ध करना चाहिए। ऐसा करने पर मोती के अंदर पूरी शक्ति जाग्रत होती है।

3. सोमवार के दिन मोती को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर हाथों की कनिष्ठिका उंगली में ही धारण करें। इसे सबसे शुभ माना गया है।

4. मोती धारण करने के लिए सबसे सही समय सोमवार की शाम अथवा पूर्णिमा को माना जाता है।

5. मोती धारण करने से पहले व्यक्तिगत परिस्थितियों को समझते हुए ज्योतिषी से सलाह लेना आवश्यक होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोती कर्क, वृषभ, मीन और मिथुन राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ माना गया है। विशेष रूप से कर्क राशि से जातकों के लिए यह अत्यंत शुभ परिणाम देने वाला होता है क्योंकि इन पर चन्द्रमा का प्रभाव बना रहता है। अगर आप मोती धारण कर रहे हैं तो यह कम से कम 5 से 7 कैरेट का होना चाहिए। इसे धारण करते समय "ॐ स्रोत्राय नमः" या फिर "ॐ चंद्राय नमः" मंत्र का लगातार जाप करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News