Shukra Gochar 2025: जून में दो बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शुक्र, इन 3 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ

शुक्रदेव का पहला नक्षत्र परिवर्तन 13 जून 2025 को शुक्र भरणी नक्षत्र में और दूसरा नक्षत्र परिवर्तन 26 जून 2025 को कृत्तिका नक्षत्र में होगा। जून के इस महीने में दैत्यगुरु शुक्र का दो बार नक्षत्र परिवर्तन चुनिंदा 3 राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Updated On 2025-06-03 06:28:00 IST

Shukra Nakshatra Gochar June 2025 : शुक्रदेव को सुख-संपदा और भोग-विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है। जब भी शुक्रदेव राशि अथवा नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो राशिचक्र की विभिन्न राशियों को प्रभावित करते है। इसी कड़ी में शुक्रदेव जून महीने में एक नहीं बल्कि दो-दो बार नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे है। शुक्रदेव का पहला नक्षत्र परिवर्तन 13 जून 2025 को शुक्र भरणी नक्षत्र में और दूसरा नक्षत्र परिवर्तन 26 जून 2025 को कृत्तिका नक्षत्र में होगा। जून के इस महीने में दैत्यगुरु शुक्र का दो बार नक्षत्र परिवर्तन चुनिंदा 3 राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में-

मिथुन राशिफल -

जून महीने में शुक्र का दो बार नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के लिए लाभकारी रहने वाला है। इन जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी। आमदनी और धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।

सिंह राशिफल -

सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल रहने वाला है। इन जातकों का अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा। कार्यक्षेत्र में आर्थिक सफलताएं मिलेंगी, जिससे तंगी दूर होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा निकलने वाला है। नौकरी में परिवर्तन और प्रमोशन योग बनेंगे।

वृश्चिक राशिफल -

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव वृश्चिक राशि जातकों के जीवन पर भी होगा। इन जातकों का प्रेम जीवन पहले से अधिक बेहतर होने जा रहा है। अविवाहित जातकों के जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। कारोबारी जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News