Shukra Gochar 2025: शुक्र के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ और तरक्की के योग

Shukra Gochar 2025: 1 अगस्त 2025 को शुक्र का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर मिथुन राशि में हो रहा है। जानिए किन राशियों के लिए यह गोचर लाएगा आर्थिक लाभ, प्रेम में सफलता और करियर ग्रोथ।

Updated On 2025-07-27 20:50:00 IST

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 26 जुलाई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। 1 अगस्त 2025 को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी रहेगा। यहां जानिए ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज से वो 3 राशियां, जिनके लिए यह गोचर बन रहा है बेहद लाभकारी।

तुला राशि (Libra)

नवम भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए भाग्य का द्वार खोल सकता है। यह समय लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूर्ण होने का है। आपकी किस्मत आपका साथ देगी और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलने के संकेत हैं। अगर आप नौकरीपेशा में हैं तो पदोन्नति या ट्रांसफर का लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को सफलता मिल सकती है। पिता या गुरु तुल्य व्यक्ति से मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त होगा। धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने का योग बन सकता है।

शुभ योग: भाग्योदय, यात्राओं से लाभ, शिक्षा और धर्म से जुड़ी सफलता।

सिंह राशि (Leo)

शुक्र ग्रह आपके लाभ भाव (11वें भाव) में प्रवेश कर रहे हैं, जो आय और सामाजिक दायरे से जुड़ा हुआ होता है। इनकम में बढ़ोतरी होगी और नए स्रोत से धन प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा, निवेश से लाभ संभव है। प्रेम जीवन और वैवाहिक रिश्तों में मधुरता आएगी। नेटवर्किंग और नए संपर्क लाभकारी सिद्ध होंगे।

शुभ योग: आर्थिक लाभ, प्रमोशन, प्रेम जीवन में स्थिरता।

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर लग्न भाव में हो रहा है, जो आपके व्यक्तित्व और जीवन के हर पहलू पर असर डालेगा। आपका आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ेगा, जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे। साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में बड़ा मुनाफा हो सकता है। शादीशुदा जीवन में सामंजस्य रहेगा, अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी या कानूनी मामलों में भी आपके पक्ष में निर्णय आ सकता है।

शुभ योग: व्यक्तित्व में निखार, वैवाहिक जीवन में संतुलन, कानूनी मामलों में सफलता।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

Tags:    

Similar News