Sawan 2025: 11 जुलाई से सावन महीने की होगी शुरुआत, पहले सोमवार पर बनेंगे शुभ योग
Sawan 2025: सावन का पावन महीना इस साल 11 जुलाई शुक्रवार से आरंभ हो रहा है।
Sawan 2025: सावन का पावन महीना इस साल 11 जुलाई शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। यह महीना भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित होता है और इस दौरान शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सावन महीने में आने वाले सोमवार को विशेष महत्व प्राप्त है, जिन्हें ‘सावन सोमवार’ कहा जाता है। इस दिन उपवास रखने और शिवजी की पूजा करने का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व अत्यंत माना गया है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष सावन महीने का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। यह दिन कई शुभ योगों का संयोग लेकर आ रहा है, जिनमें आयुष्मान योग और सौभाग्य योग प्रमुख हैं। आयुष्मान योग शाम 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद सौभाग्य योग शुरू होगा। साथ ही सावन सोमवार को शिववास योग भी बन रहा है, जो रात भर रहेगा। इस योग के दौरान शिवजी कैलाश पर्वत पर माता पार्वती के साथ विराजमान होंगे और नंदी की सवारी करेंगे। ऐसा माना जाता है कि इस योग में शिवजी की पूजा करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होता है।
सावन सोमवार की तिथियां
- पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
पंचांग के अनुसार महत्वपूर्ण समय
- सूर्योदय – 5:33 AM
- सूर्यास्त – 7:21 PM
- ब्रह्म मुहूर्त – 4:11 AM से 4:52 AM
- विजय मुहूर्त – 2:45 PM से 3:40 PM
- गोधूलि मुहूर्त – 7:20 PM से 7:40 PM
- निशिता मुहूर्त – 12:07 AM से 12:48 AM
सावन सोमवार को उपवास रखना और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस व्रत से हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में सुख, समृद्धि तथा सफलता मिलती है। इस पावन महीने में शिवभक्त न केवल भगवान शिव की पूजा करते हैं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी विशेष उपाय करते हैं।