Sawan Mangalwar 2025: सावन में मंगलवार पर करें शिव और हनुमानजी की पूजा, जानें सही उपाय

Sawan Mangalwar 2025: सावन के मंगलवार को शिवजी के साथ हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। जानें ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष गौतम से लाभकारी उपाय और पूजन विधि।

Updated On 2025-07-21 19:07:00 IST

मंगलवार के उपाय

Sawan Mangalwar 2025: सावन महीने में सोमवार के साथ ही मंगलवार का भी काफी महत्व होता है। इस पावन मास में महादेव के साथ-साथ उनके रुद्र अवतार माने जाने वाले हनुमानजी की पूजा भी विशेष मानी जाती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष गौतम बताते हैं कि शिवजी के रौद्र रूप हनुमानजी की आराधना सावन के मंगलवार को संकट और बाधाओं से रक्षा करती है। श्रद्धा और विधिपूर्वक किए गए उपायों से न केवल सुख-समृद्धि बढ़ती है, बल्कि शत्रु बाधाएं और मानसिक तनाव भी दूर होते हैं।

सावन में हनुमानजी की पूजा के लाभ

शिव और हनुमानजी दोनों की कृपा एक साथ मिलती है।

शनि, मंगल और राहु-दोषों से राहत मिलती है।

करियर, विवाह, शिक्षा और रोगों में सफलता के योग बनते हैं।

मानसिक शांति और आत्मबल की प्राप्ति होती है।

सावन के मंगलवार को करें ये सरल उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ और दीपक जलाएं

रात को सोने से पहले घर के मंदिर में हनुमानजी का ध्यान करें। सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

पीपल के 11 पत्तों पर लिखें श्रीराम

पीपल के पत्तों को धोकर उन पर चंदन या कुमकुम से "श्रीराम" लिखें और हनुमानजी को अर्पित करें। यह उपाय दुःख और संकट से मुक्ति दिलाता है।

नारियल अर्पण करें

सिंदूर, मौली और चावल चढ़ाकर एक नारियल हनुमानजी को अर्पित करें। बाधाएं दूर होंगी और कार्य सिद्ध होंगे।

पीपल के नीचे दीपक जलाएं

मंगलवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं और "ॐ रामदूताय नमः" मंत्र का जाप करें।

सिंदूर और लाल लंगोट अर्पित करें

चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमानजी को सिंदूर और लाल वस्त्र अर्पित करें। विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलता है।

हनुमान मंदिर में झंडा चढ़ाएं

सावन के हर मंगलवार को मंदिर में लाल झंडा अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हनुमानजी का चित्र दक्षिणमुख रखें

घर में हनुमानजी की तस्वीर को ऐसे लगाएं कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर हो। यह उपाय शत्रु पर विजय दिलाता है।

सलाह

ज्योतिषाचार्य डॉ. गौतम के अनुसार, इन उपायों को पूरी श्रद्धा और नियमपूर्वक किया जाए तो जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। सावन में भगवान शिव और हनुमानजी की कृपा एक साथ प्राप्त करने का यह अद्भुत अवसर है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।


अनिल कुमार

Tags:    

Similar News