Train For Ayodhya Ram Mandir: IRCTC ऐप से बुक करें स्पेशल ट्रेन टिकट, जानें श्रीराम नगरी जाने की प्रोसेस 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से श्रीराम भक्तों का अयोध्या आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन ट्रेन में टिकट बुक कर आप अयोध्या धाम स्टेशन तक आ सकते हैं।

Updated On 2024-01-22 12:30:00 IST
Special Trains For Ayodhya

Train For Ayodhya Ram Mandir: आज राम नगरी अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अगले ही दिन 23 जनवरी से भक्तों के लिए राम दरबार खुल जाएगा। श्रद्धालु दूर-दूर से अयोध्या पहुंचेंगे। इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से राम नगरी जाने के लिए करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस मौके का फायदा आप भी उठा सकते हैं। 

इस समय हर कोई व्यक्ति प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जाना चाहता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप IRCTC App से अपना टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक करने की पूरी प्रोसेस बता देते हैं। 

सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में इंडियन रेलवे का यह ऐप नहीं है तो इसे इंस्टॉल कर लें। इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी बना लें। अब आपका इसके माध्यम से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।  

जानें, स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस 
1. अकाउंट लॉग-इन करें फिर Train ऑप्शन पर क्लिक करें।  
2. अब Book Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करें।  
3. अब अपने करीबी बड़े रेलवे स्टेशन या जंक्शन से अयोध्या धाम जंक्शन (AY) के लिए डेट के साथ ट्रेन को सर्च करें।
4. ट्रेन की लिस्ट खुलने पर क्लास और सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
5. पैंसेजर डिटेल्स फील करें और पेमेंट करने के बाद टिकट बुक की जा सकती है।

बता दें, देश भर के अलग-अलग राज्यों से चलने वाली आस्था ट्रेन का शेड्यूल जारी होना शुरू हो गया है। आप अपने राज्य से अयोध्या जाने वाली आस्था ट्रेन का शेड्यूल चेक कर ऐप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। ऐप पर टिकट बुकिंग का प्रोसेस भारतीय रेलवे की दूसरी ट्रेनों की बुकिंग जैसा ही है।

Tags:    

Similar News