काली मिर्च के टोटके दूर कर देंगे बड़ी से बड़ी समस्या, आर्थिक तंगी होगी दूर, शनि दोष से भी मिलेगा छुटकारा

Kali Mirch ke Upay : दिखने में बेहद छोटी काली मिर्च कई बड़े कमाल कर सकती है। इसके ज्योतिष उपाय आपके जीवन की ज्यादातर समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकते हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-02-07 22:34:00 IST
black pepper upay

(रुचि राजपूत)

Kali Mirch Ke Jyotish Upay: हम सभी के रसोई घर में कुछ ऐसे मसाले होते हैं, जो ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी उनके कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से आप बड़ी से बड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे काली मिर्च से जुड़े कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जो आपको आर्थिक तंगी और शनि दोष से छुटकारा दिला सकते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं हरदा के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित धर्मेंद्र दुबे।

1. दूर होगी आर्थिक तंगी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाए, तो उसके लिए काली मिर्च के पांच दाने लेकर उसे अपने सिर से पैर तक घड़ी की दिशा में सात बार वार कर चौराहे या फिर खाली स्थान पर चारों दिशाओं में एक-एक करके चार दाने फेंक दें। बाकी बचा एक दाना ऊपर की तरफ उछाल दें और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।

2. दूर होगा शनि दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में साढ़ेसाती या ढैया चल रही है तो उस व्यक्ति को काली मिर्च के कुछ दाने काले रंग के कपड़े में ₹11 के साथ बांध दें और किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान में दे दें। यह उपाय आपको शनि दोष से छुटकारा दिला सकता है।

3. हर काम होगा सफल
अगर आप बार-बार किसी काम को करने में असफल हो रहे हैं और चाहते हैं कि आपको सफलता मिले, तो घर से बाहर निकलते समय अपने घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर उसको अपने पैर से दबाते हुए निकल जाएं। यह उपाय आपके काम में आ रही अड़चन को दूर कर सकता है।

4. दूर होगा नजर दोष
अगर घर में किसी व्यक्ति को नजर लग गई है, तो उस व्यक्ति के सिर से पैर तक सात काली मिर्च के दाने वार कर आग में जला दीजिए। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाएगा।

Similar News