Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर शिवलिंग पर क्या अर्पित करें? मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी 2025 पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? जानिए कालसर्प दोष निवारण के उपाय और वो 5 चीजें जो शिव को प्रसन्न कर सकती हैं।

Updated On 2025-07-27 21:41:00 IST

Nag Panchami 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, 29 जुलाई 2025 मंगलवार को नाग पंचमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। यह दिन नाग देवता की पूजा के साथ-साथ भगवान शिव की आराधना के लिए भी विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं अर्पित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति तथा समृद्धि का आगमन होता है। अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, तो इस नाग पंचमी पर शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें अर्पित कर शिव कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

कच्चा दूध

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कच्चा गाय का दूध चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है और मानसिक तनाव से राहत मिलती है।

उपाय: "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए धीरे-धीरे दूध अर्पित करें।

धतूरा

भगवान शिव को धतूरा अतिप्रिय है। नाग पंचमी पर शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

उपाय: सफेद या हरे रंग के धतूरा फल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

काले तिल

पवित्र जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से कालसर्प दोष का शमन होता है और जीवन में नकारात्मक प्रभावों से सुरक्षा मिलती है।

उपाय: तांबे के लोटे में जल और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

बेलपत्र

बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। नाग पंचमी के दिन बेलपत्र अर्पित करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

उपाय: तीन पत्तियों वाला बेलपत्र लेकर उस पर सफेद चंदन से "ॐ" लिखकर अर्पित करें।

अक्षत और चंदन

अक्षत (साबुत चावल) समृद्धि का प्रतीक हैं और चंदन शीतलता तथा स्थिरता लाता है। नाग पंचमी पर शिवलिंग पर इन्हें अर्पित करने से घर-परिवार में संतुलन और आर्थिक स्थिरता आती है।

उपाय: पीले चंदन के साथ थोड़े से अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शुभ मंत्र और पूजा विधि

मंत्र: "ॐ नमः शिवाय" और "ॐ नागदेवाय नमः" का जाप करें।

पूजा के बाद शिव चालीसा या शिव स्तोत्र का पाठ करें।

नाग देवता को कच्चा दूध और फूल भी अर्पित करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

Tags:    

Similar News