Mangalwar ke Upay: बुरी नजर से बचने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, मिलेगी बजरंगबली की कृपा

Mangalwar ke Upay: मंगलवार को बुरी नजर से बचने के लिए करें ये आसान उपाय। हनुमान जी की कृपा से मिलेगा नजर दोष से छुटकारा और जीवन में सुख-शांति।

Updated On 2025-08-18 22:20:00 IST

मंगलवार के उपाय

Mangalwar ke Upay: मंगलवार का दिन जो संकटमोचन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। विशेष रूप से बुरी नजर (नजर दोष) से बचने के लिए दिन के दौरान की जाने वाली सरल और प्रभावशाली उपायों का खूब महत्व है। यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज से मंगलवार के वो उपाय जिनसे बुरी नजरों से बचा जा सकता है।

कपूर का उपाय

घर में कपूर जलाना नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। यदि किसी पर नजर लग गई हो, तो कपूर के 5 टुकड़े देखें उस व्यक्ति के सिर से उल्टी दिशा में 7 बार घुमा कर एक मिट्टी के बर्तन में जला दें। इस उपाय से नजर दोष के नकारात्मक प्रभाव को कम करने की मान्यता है।

हनुमान जी की विशेष पूजा

मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना, हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है। आप मंदिर में जाकर हनुमान जी के पैरों या चरणों से अंगूठा में लगा सिंदूर उस व्यक्ति के माथे पर लगा सकते हैं। यह दृष्टि दोष से रक्षा का एक विशेष तरीका है।

नमक और राई का प्रयोग

एक मुट्ठी नमक और थोड़ी राई लेकर उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमा कर घर से दूर फेंक दें। यह पारंपरिक उपाय नजर दोष को दूर करने के असरदार तरीकों में से एक माना जाता है।

लौंग का उपाय

हनुमान जी की पूजा के समय दीपक में दो लौंग डालकर जलाएं। यह उपाय घर में फैली नकारात्मकता को दूर कर सुरक्षा प्रदान करता है।

चमेली का तेल और सिंदूर

मंगलवार को हनुमान जी को चमेली के तेल में मिलाकर सिंदूर अर्पित करने से शनिदोष और मंगल दोष दोनों से मुक्ति मिलती है।

लड्डू और बूंदी का भोग

हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है, मंगल दोष और आर्थिक बाधाओं से राहत मिलती है।

तुलसी की माला

108 तुलसी पत्तों पर “राम” नाम लिखकर उन्हें हनुमान जी को पहनाएं। इस उपाय से गरीबी, संकट और सुरक्षा की आवश्यकता संबंधी बाधाओं से छुटकारा मिलता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

Tags:    

Similar News