Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करें ये विशेष उपाय, हनुमान जी की बरसेगी कृपा

Mangalwar Ke Upay: आइए जानें मंगलवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय, जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद।

Updated On 2025-07-07 18:47:00 IST
Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंग बली हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और आस्था के साथ की गई पूजा, उपासना और दान पुण्य का विशेष फल मिलता है। हनुमान जी को कलयुग का जाग्रत देवता माना गया है और उनकी कृपा से भक्तों के जीवन के समस्त कष्ट दूर हो सकते हैं। आइए जानें मंगलवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय, जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद।

सुबह-शाम मंदिर जाकर करें पाठ
मंगलवार के दिन यदि संभव हो तो सुबह और शाम नजदीकी हनुमान मंदिर या श्रीराम मंदिर जाएं। वहां बैठकर शांत चित्त से हनुमान चालीसा और राम चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता है कि श्रीराम की भक्ति से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

गुड़-चना का प्रसाद और सेवा
इस दिन मंदिर में हनुमान जी को गुड़ और भुना हुआ चना अर्पित करना विशेष लाभकारी माना जाता है। इसके अलावा, मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों को भी यह प्रसाद खिलाना पुण्य का कार्य माना गया है।

लाल वस्तुओं का करें अर्पण
मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल, सिंदूर, चोला, लाल कपड़ा और लाल ध्वज चढ़ाने से भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह उपाय शत्रु बाधा, डर और मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है।

दान-पुण्य से बढ़ेगा पुण्यफल
इस दिन गरीबों को भोजन कराने या उन्हें अन्न का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही लाल वस्त्र, लड्डू और बादाम दान करना भी अत्यंत शुभ फलदायक बताया गया है।

पान का बीड़ा चढ़ाने से मिलेगी आर्थिक प्रगति
जो लोग आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करना चाहिए। ध्यान रहे कि इस पान में चूना, सुपारी और तंबाकू नहीं होना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यह उपाय शत्रुनाश और आर्थिक उन्नति का मार्ग खोलता है।

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें
हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है। यह स्तोत्र भक्त को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक बल प्रदान करता है।

मंगलवार का दिन न केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आत्म-संयम, सेवा और भक्ति भाव को भी प्रोत्साहित करता है। इन उपायों को श्रद्धा और सच्चे मन से अपनाकर आप भी हनुमान जी की कृपा के पात्र बन सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Tags:    

Similar News