Weather Prediction: जून 2025 में पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, जानें ज्योतिषीय कारण और प्रभाव

Weather Prediction: साल 2025 में जून में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार दिख रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के अंदर गर्मी का भय बना हुआ है। ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम के अनुसार जानिए।

Updated On 2025-06-13 22:21:00 IST

Weather Prediction: साल 2025 में जून में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार दिख रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के अंदर गर्मी का भय बना हुआ है। उत्तर भारत के सभी शहरों में लगभग लोग गर्मी और लू से परेशान होते हुए दिख रहे हैं। एस्ट्रो डॉ. मनीष गौतम ने बताया कि साल 2025 में गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर दिखेगी। इस बार लू भी ज्यादा पड़ने वाली है, जितना पहले किसी ने महसूस नहीं किया होगा। 2025 में इतनी गर्मी क्यों पड़ने वाली है आईए जानते हैं?

राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य देव हैं
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम के अनुसार
नए विक्रम संवत 2082 में राजा और मंत्री दोनों पदों पर ग्रहों के राजा सूर्यदेव के पास है और यह संवत्सर कलयुक्त है। इस संवत्सर की शुरुआत संडे के दिन से हुई है इसलिए इस के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य देवता माने गए हैं। ज्योतिष में सूर्य देव को अग्निपथ प्रधान ग्रह माना गया है, जिसकी वजह से साल 2025 में भयंकर गर्मी पड़ने के आसार ज्यादा हैं। जब राजा और मंत्री अलग-अलग होते हैं, तब प्रकृति आपदाएं थोड़ी कम देखने को मिलती है लेकिन जब राजा और मंत्री का पद किसी एक ही के पास होते हैं। उस साल भयंकर गर्मी करने के आसार दिखते हैं। लोग क्रोध ज्यादा करते हैं। हिंसक घटनाएं बहुत ज्यादा होती है।

2025 का मूलांक मंगल ग्रह का है
साल 2025 का मूलांक भी 9 बन रहा है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को अग्नि प्रधान ग्रह माना जाता है जिसकी वजह से साल 2025 में गर्मी और भी बढ़ेगी। साल 2025 में मंगल ग्रह धनपति के रूप में है। इस साल मंगल ग्रह धनपति के रूप में होते हैं उस दौरान बाजार में पूरी तरह से अस्थिरता का माहौल बना रहता है। समय पर बारिश ना होना फिर वे मौसम भारी बारिश होने की संभावना बनती है, जिसकी वजह से लोगों और फसलों को भारी नुकसान होता है साथ ही गर्मी इतनी ज्यादा हो जाती है जिससे कि सभी लोग परेशान हो जाते हैं।

Tags:    

Similar News