पुरी में शुरू हुई भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा: देश-विदेश से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पुरी में 27 जून 2025 से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा। जानें रथ यात्रा की तिथि, महत्व, परंपरा और भक्तों की भक्ति से जुड़ी विशेष बातें।

Updated On 2025-06-26 23:40:00 IST

Jagannath Rath Yatra: उड़ीसा के पावन शहर पुरी में आज से शुरू हुई विश्वविख्यात श्री जगन्नाथ रथ यात्रा। भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप श्रीजगन्नाथ, उनके भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा आज विशाल रथों पर सवार होकर अपने भक्तों से मिलने निकले। यह यात्रा हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को प्रारंभ होती है और इसे देखने और अनुभव करने के लिए लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं।

सुबह से ही पुरी के गली-मोहल्लों में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ गई। तीनों रथ नंदीघोष (श्रीजगन्नाथ), तालध्वज (बलभद्र), और दर्पदलन (सुभद्रा) को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जैसे ही रथ खींचने की परंपरा प्रारंभ हुई, 'जय जगन्नाथ' के नारों से समूचा वातावरण गूंज उठा।

सौ यज्ञों का पुण्य
रथ यात्रा के दौरान भगवान अपने पारंपरिक निवास श्रीमंदिर से निकलकर अपनी मौसी के घर, गुंडिचा मंदिर तक की यात्रा करते हैं। यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसा विश्वास है कि इस यात्रा में भाग लेकर या रथ खींचकर व्यक्ति सौ यज्ञों का पुण्य अर्जित करता है।

भीड़ को देखते हुई सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है। प्रशासन ने शहर भर में मेडिकल कैंप, पेयजल सुविधा, आपातकालीन सेवाओं और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है ताकि जो भक्त पुरी नहीं पहुंच सके, वे घर बैठे दर्शन का लाभ उठा सकें।

11वें दिन होगा समापन
जगन्नाथ रथ यात्रा की समाप्ति 11वें दिन, अर्थात ‘बहुदा एकादशी’ को होगी, जब भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा वापस श्रीमंदिर लौटेंगे।
जय जगन्नाथ!

Tags:    

Similar News