Guruwar Ke Upay: गुरुवार को करें तुलसी से ये 5 चमत्कारी उपाय, रुपये-पैसे से भर जायेगी तिजोरी

गुरुवार का व्रत को करने से विवाहित महिलाओं के सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, अविवाहित कन्यायें इस व्रत को करें तो उनके विवाह में आ रही अड़चनें स्वतः समाप्त होने लगती है। सुखी जीवन के लिए गुरुवार को तुलसी उपाय भी करें-

Updated On 2025-06-05 08:10:00 IST

Tulsi Puja Niyam

Guruwar Ke Upay : सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन विधिवत पूजा करने और व्रत पूर्ण करने से लाभ की प्राप्ति होती है। गुरुवार के दिन श्री हरि की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत करना चाहिए, जिसमें केले के पेड़ की पूजा की जाती है। इसके अलावा इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं के सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, अविवाहित कन्यायें इस व्रत को करें तो उनके विवाह में आ रही अड़चनें स्वतः समाप्त होने लगती है। सुखी जीवन के लिए गुरुवार को तुलसी उपाय भी करें-

गुरुवार के तुलसी उपाय

- गुरुवार के दिन विष्णु पूजा के समय 7 तुलसी दल हाथ में लेकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें। इसके बाद तुलसी दल को अर्पित कर दें। यह उपाय जीवन में चल रही आर्थिक तंगी को दूर करता है।

- गुरुवार की विष्णु पूजा में तुलसी के पत्ते अवश्य रखें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है। उनकी कृपा से आर्थिक संकट शीघ्र दूर होता है।

- गुरुवार के दिन तुलसी माता को कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर अर्घ्य देवें। साथ ही तुलसी परिक्रमा करें और शाम के समय घी का दीप प्रज्ज्वलित करें। इस उपाय को करने से जीवन में चल रही रुपये-पैसे की तंगी दूर होगी।

- गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात भगवान विष्णु को पूजा में तुलसी की मंजरी अर्पित करें। पूजा के बाद तुलसी मंजरी को पीले रंग के नए वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रख देवें। यह उपाय आपके जीवन में धीरे-धीरे धन के भंडार में बढ़ोतरी करता है।

- गुरुवार को विष्णु जी और माता तुलसी की पूजा करें। इस दौरान तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोएं और इसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इसके अलावा आप चाहे तो इस तुलसी की जड़ को घर के मुख्य द्वार पर बांध देवें। इन उपायों को करने से धन की बरकत होने लगती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News