गुरु पूर्णिमा: सच्चा गुरु हमें हमारे भीतरी भ्रमों भय और सीमाओं से मुक्त करता है
गुरु पूर्णिमा : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गुरु का महत्व और उनकी महिमा का बखान करना सुरज को दीपक दिखाने के समान है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-07-10 12:19:00 IST
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा
गुरु पूर्णिमा : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गुरु का महत्व और उनकी महिमा का बखान करना सुरज को दीपक दिखाने के समान है। गुरु ज्ञान के प्रकाश से अज्ञान व अंधकार को दूर करते हैं। एक दीप से हजारों दीपों को जलाकर अंतर आत्मा को प्रकाशवान बनाते हैं।
गुरु ही परमात्मा और धर्म का रास्ता दिखाने वाले हैं। हर व्यक्ति के प्रथम गुरु उसके माता-पिता होते हैं, माता पिता प्रथम गुरु हैं। इसलिए, उनका सम्मान करें। जीवनभर उनकी सेवा करते रहें। गुरु केवल एक इंसान नहीं होता जो हमें कठिनाइयों में सहारा दे या हमारी पीठ थपथपाए, बल्कि वह एक माध्यम होता है, जो हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाता है।
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा