Ganpati Visarjan: मुंबई समेत देशभर में बड़े धूम धाम से मनाया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें-वीडियो
Ganpati Visarjan Update: अनंत चतुर्दशी के पवन अवसर पर मुंबई समेत पूरे देश में गणेश विसर्जन की धूम रही। देर रात तक लोग बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए। देखें वीडियो-
Ganesh Visarjan Live Update
Ganpati Visarjan Update: शनिवार को देशभर में गणेश उत्सव का अंतिम दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। अनंत चतुर्दशी के पवन अवसर पर गणेश विसर्जन की परंपरा निभाते हुए भक्त अपने प्रिय बप्पा को भावभीनी विदाई दी।
मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के विसर्जन की खास तैयारियां आकर्षण का केंद्र रहीं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उतरकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया।
मुंबई ही नहीं बल्कि पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देशभर में जगह-जगह झांकियां, शोभा यात्राएं और जुलूस निकाले गए। बप्पा को समुद्र, झीलों, नदियों और कृत्रिम तालाबों में विधि-विधान से विसर्जित किया। ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
हर जगह भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। ट्रैफिक पुलिस ने भी अलग-अलग शहरों में रूट डायवर्जन और ट्रैवल एडवाइजरी जारी की ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो।
Ganesh Visarjan Chaturdashi 2025: गणेश विसर्जन मुहूर्त (6 सितंबर, शनिवार)
- सुबह का शुभ मुहूर्त: 7:36 AM से 9:10 AM
- दोपहर का मुहूर्त (चरा, लाभ, अमृत): 12:19 PM से 5:02 PM
- शाम का मुहूर्त (लाभ): 6:37 PM से 8:02 PM
- रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चरा): 9:28 PM से 1:45 AM (7 सितंबर)
- तड़के का मुहूर्त (लाभ): 4:36 AM से 6:02 AM (7 सितंबर)
Ganpati Visarjan Update: देशभर में गणेश विसर्जन के जश्न के वीडियो और तस्वीरें लाइव ब्लॉग पर देखें।
गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन का ड्रोन दृश्य।
Ganpati Visarjan Live Update: मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गिरगांव चौपाटी पर 'विसर्जन यात्रा' पर फूल बरसा रहे हैं। भगवान गणेश की मूर्तियों को अरब सागर में विसर्जित करने के लिए ले जाया जा रहा है।
शिवराज सिंह ने किया बप्पा का विसर्जन
Ganpati Visarjan Live Update: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में परिवार के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने गणपति के आशीर्वाद की बात कही और स्वदेशी अपनाने की अपील की। चौहान ने देश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए चिंता जताई और भगवान गणेश से लोगों को राहत की प्रार्थना की। इस दौरान भोपाल में पुलिस बल भी तैनात रहा।
Ganpati Visarjan Live Update: मुंबई में विसर्जन का भव्य नजारा दिखाई दे रहा है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है। लालबागचा राजा पंडाल की भगवान गणेश की मूर्ति को सबसे आगे देखा जा सकता है।
Ganpati Visarjan Live Update: पुणे में लोकमान्य तिलक चौक पर गणपति बप्पा को दी भावभीनी विदाई
गणेश उत्सव के समापन पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक चौक पर हजारों भक्त इकट्ठा हुए। ढोल-ताशों की गूंज, रंग-बिरंगी रोशनी और भक्ति के माहौल के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। भक्त गणपति बप्पा को अश्रुपूरित विदाई देते हुए अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दे रहे हैं।
Ganpati Visarjan Live Update: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुंबई के मूर्तिकार अरुण दत्ते की परेल चा महाराजा गणपति की मूर्ति का जुलूस के साथ भव्य 'विसर्जन' किया जा रहा है।
हैदराबाद: खैरताबाद से भगवान गणेश की 69 फुट ऊंची प्रतिमा का हुसैन सागर झील में विसर्जन किया गया।
अयोध्या: गुप्तार घाट पर लोगों ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
अनंत चतुर्दशी 2025 के अवसर पर मुंबई के विभिन्न मंडलों से गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गईं।
Hyderabad Ganpati visarjan live Update: खैरताबाद की 69 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति को हुसैन सागर झील में विसर्जित किया गया।