Ganesh Chaturthi 2025: पहली बार घर में कर रहें बप्पा की स्थापना, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Ganesh Chaturthi 2025: जानें गणपति स्थापना की सही दिशा, मूर्ति चयन से लेकर पूजा विधि तक की पूरी जानकारी। पहली बार घर में गणेश जी लाने वालों के लिए जरूरी टिप्स।

Updated On 2025-08-27 09:10:00 IST

गणेश चतुर्थी पर इन मैसेज और फोटो से भेजें अपने दोस्तों को शुभकामनाएं।

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा का आगमन आज बुधवार, 27 अगस्त को हो रहा है। अगर आप पहली बार घर पर गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं तो नीचे दिए गए सुझावों का पालन करना अत्यंत फायदेमंद रहेगा। यहां जानें सही जानकारियां।

मूर्ति का चयन

बैठी हुई मुद्रा: गणेश जी की प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए जिसमें वे विराजमान हों, जिससे आपकी पूजा में स्थिरता और शांति बनी रहे।

सूडं बाईं ओर: बाईं ओर सूंड वाले गणपति शांति एवं समृद्धि प्रदान करते हैं। इसलिए ऐसी मूर्ति का चयन करें।

हाथ में आशीर्वाद मुद्रा: यदि आपकी मूर्ति में एक हाथ भक्त को आशीर्वाद दे रहा हो, तो यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा जुड़ने का संकेत होता है।

स्थापना का स्थान

ईशान कोण (उत्तर-पूर्व): यह दिशा पारंपरिक रूप से शुभ और दिव्य मानी जाती है। यहां गणेश जी की स्थापना लाभदायक होती है।

मूर्ति की स्थिति और पूजा का क्रम

पूरी मूर्ति: खंडित या टूटी हुई प्रतिमा घर में न रखें—पूजा में अशुद्धता एवं अनिष्ट का प्रभाव हो सकता है।

खाली न छोड़ें: गणेश जी की स्थापना के पूरे दिनों तक (चाहे 3, 5, 7 या 10 दिन) घर को उनसे खाली न छोड़ें।

सुबह‑शाम पूजा: प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित पूजा करें, जिससे स्थिरता और भक्ति बनी रहे।

मंत्र का जप

पूजा के दौरान नीचे दिया गया मनोहर मंत्र जप खासा अनुकूल माना जाता है।

गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्।

उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥

गणेश चतुर्थी 2025 के पावन अवसर पर अगर आप घर में गणपति जी की विधिपूर्वक स्थापना करना चाहते हैं। तो इन सुझावों का पालन जरूर करें। इससे न केवल आपकी पूजा प्रभावी होगी, बल्कि आपकी भक्ति और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी गहरा होगा।


Tags:    

Similar News