Fourth Bada Mangal 2025: आज है ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल, इस उपाय से बरसेगी हनुमान जी की कृपा
आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल है। आज ही के दिन धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी मनाई जायेगी। एक से अधिक शुभ संयोगों में आज का बुढ़वा मंगल बेहद शुभ रहने वाला है। जानते हैं आज बड़ा मंगल पर क्या करें, महत्व, शुभ मुहूर्त और मंत्र आदि -
Fourth Bada Mangal 2025 : आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल है। आज के दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत रखने और उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही बजरंग बली की कृपा से जीवन के सभी कष्टों का निवारण होने लगता है। आज ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल पर शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का संयोग बन रहा है। आज ही के दिन धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी मनाई जायेगी। एक से अधिक शुभ संयोगों में आज का बुढ़वा मंगल बेहद शुभ रहने वाला है। चलिए जानते हैं आज बड़ा मंगल पर क्या करें, महत्व, शुभ मुहूर्त और मंत्र आदि -
चौथा बड़ा मंगल शुभ मुहूर्त
आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 2 जून रात 8:35 से 3 जून रात 9:56 तक रहेगी। इस दिन “ॐ हनु हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें। इसके जाप से मानसिक तनाव और जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।
बड़ा मंगल का महत्व -
ज्योतिष के अनुसार बड़ा मंगल पर विशेष रूप से संतान सुख, संतान की सुरक्षा और ग्रह-नक्षत्रों की शांति के लिए पूजा की जाती है। साथ ही 'हनुमान बहक' का पाठ भी किया जा सकता है, जो दुर्लभरोग और बाधाओं से रक्षित करता है।
बड़ा मंगल पूजा विधि -
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें, स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब हनुमान मंदिर में जाकर भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें। सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं और चना, गुड़ और नारियल भी अर्पित करें। भोग के रूप में बेसन या बूंदी के लड्डू चढ़ाएं। अब घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा पाठ करें। अंत में हनुमान आरती करें और व्रत का संकल्प लेवें। पूजा के अंत में अपनी भूलचूक के लिए क्षमा याचना अवश्य करें।
बड़ा मंगल उपाय -
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान विशेष रूप से सिंदूर, गुलाब के फूल, और चांदी का वानर चढ़ाना चाहिए। साथ ही जरूरतमंदों को इस दिन लाल चंदन, वस्त्र, और जल का दान करें। इसके अलावा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और स्वयं की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए 'बजरंग बाण' पाठ करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।