Tulsi Upay: पंचक काल में करें तुलसी मंजरी का ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलेगा धन लाभ

Tulsi Upay: तुलसी को हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। यहां जानें तुलसी के मंजरी का खास उपाय।

Updated On 2025-06-17 20:23:00 IST

Tulsi Upay: हिन्दू धर्म में पंचक को लेकर कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। सामान्यतः पंचक के दौरान शुभ कार्यों से परहेज किया जाता है, लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी हैं जिन्हें इस काल में करना बेहद फलदायक माना जाता है। ऐसा ही एक उपाय है, तुलसी की मंजरी का प्रयोग। जिसे धन प्राप्ति और आर्थिक समृद्धि के लिए अचूक माना गया है। यहां जानें तुलसी के मंजरी का खास उपाय।

क्यों है तुलसी की मंजरी विशेष?
तुलसी को हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय मानी जाती है। तुलसी की सूखी मंजरी (बीज सहित फूल का गुच्छा) में ऐसी ऊर्जा होती है, जो घर में धन के नए स्रोत खोल सकती है। पंचक काल में यह उपाय विशेष रूप से प्रभावशाली माना गया है, खासकर यदि राज पंचक का संयोग हो।

ऐसे करें उपाय

  • स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और पूजा स्थान की सफाई करें।
  • अपने घर में लगे तुलसी के पौधे से सूखी हुई मंजरी को सावधानीपूर्वक और हल्के हाथों से तोड़ें।
  • तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन न छुएं।
  • यदि सूखी मंजरी उपलब्ध न हो, तो ताजा मंजरी को धूप में सुखाया जा सकता है।
  • अब इन मंजरी को एक नए लाल रंग के कपड़े में बांधकर छोटी सी पोटली बना लें।
  • यह पोटली तिजोरी, धन स्थान, दुकान के गल्ले या अपने पर्स में रखें।
  • इसे रखते समय किसी एक लक्ष्मी मंत्र का जाप करें। "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः" या "ॐ महालक्ष्म्यै नमः"

लाभ और मान्यता
ऐसी मान्यता है कि तुलसी की मंजरी में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसे धन स्थान पर रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं, दरिद्रता का नाश होता है और घर में स्थायी रूप से धन का प्रवाह बना रहता है। एक बार यह पोटली रख देने के बाद इसे बार-बार हटाने की आवश्यकता नहीं होती।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Tags:    

Similar News