Grah Gochar August 2025: अगस्त में होंगे बड़े ग्रह परिवर्तन, इन राशियों की बदलेगी किस्मत

अगस्त 2025 में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन। ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी से जानें किन राशियों को मिलेगा शुभ फल और कौन से क्षेत्रों में होगा बदलाव।

Updated On 2025-07-31 20:01:00 IST

Grah Gochar August 2025: अगस्त 2025 का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने सूर्य, बुध और शुक्र जैसे प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। सूर्य 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे, जिससे आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। बुध 9 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करेंगे और 30 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं शुक्र पहले ही 26 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर कर चुके होंगे, जिससे संबंधों और सौंदर्य से जुड़े क्षेत्रों में बदलाव आएगा। यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी से किस राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

मेष राशि

ग्रहों के अनुकूल प्रभाव से मेष राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम मिलेंगे। करियर में तरक्की के योग हैं और सीनियर्स आपके कार्यों से प्रसन्न रहेंगे। छात्रों को भी सफलता मिलने के संकेत हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।

मिथुन राशि

धन लाभ के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्य आपका साथ देगा और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।

तुला राशि

यह महीना आपके लिए नई उपलब्धियों से भरा हो सकता है। करियर में उन्नति, नई नौकरी और पारिवारिक मतभेदों का समाधान संभव है। मानसिक शांति के लिए धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन लाभकारी रहेगा।

धनु राशि

इस राशि के जातक आत्मसुधार की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। करियर में प्रगति, स्वास्थ्य में सुधार और ज्ञानवृद्धि के अवसर मिल सकते हैं। नवविवाहितों के लिए यह समय खास हो सकता है, परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

अगस्त 2025 में ग्रहों की यह चाल कुछ राशियों के लिए जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकती है। हालांकि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कुंडली के अनुसार फल मिलेगा, इसलिए किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श लेना लाभकारी रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

Tags:    

Similar News