Neem Karoli Baba: हनुमान चालीसा को लेकर नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, ला सकती हैं जीवन में बदलाव

कलयुग के हनुमान कहे जाने वाले बाबा नीम करोली को कई सिद्धियां प्राप्त थी। अपने जीवनकाल के दौरान नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जो व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। जानते है उनके बारे में-

Updated On 2025-05-17 06:52:00 IST

Neem Karoli Baba On Hanuman Chalisa: महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा के अनुयायी दुनियाभर में मौजूद है। बाबा की ख्याति का अंदाजा इसी चीज से लगाया जा सकता है कि, प्रतिवर्ष उत्तराखंड स्थित कैंची धाम में लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन करने पहुँचते है। यही नहीं विराट कोहली, मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े चेहरे भी यहां दर्शन लाभ ले चुके है। कलयुग के हनुमान कहे जाने वाले बाबा नीम करोली को कई सिद्धियां प्राप्त थी। अपने जीवनकाल के दौरान नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जो व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। जानते है उनके बारे में-

हनुमान चालीसा के बारे में नीम करोली बाबा के विचार

- नीम करोली बाबा कहते थे कि, प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला व्यक्ति संकटों से दूर रहता है। दरअसल, उस व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। इसी वजह से वह सुखी-समृद्ध अपना जीवन व्यतीत करता है।

- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही नकारात्मकता का अंत होने लगता है। साथ ही सकारातमक ऊर्जा उसके अंदर विचरण करने लगती है। नीम करोली बाबा बताते थे कि, हनुमान चालीसा का नियमित पाठ व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता दिलाने के लिए काफी है।

- अपने जीवनकाल में कई हनुमान मंदिरों का निर्माण करवाने वाले बाबा नीम करोली का कहना था कि, जो व्यक्ति नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे धनवान बनने से कोई भी नहीं रोक सकता। ऐसा व्यक्ति न सिर्फ धनवान बनता है बल्कि सुखी जीवन भी व्यतीत करता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News