योगी ने दिए गोमती रिवरफ्रंट घोटाले की जांच के आदेश
इस रिवर फ्रंट पर तीन हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इसे लंदन की थेम्स नदी के तर्ज पर बनाया गया है।;

गोमती रिवर फ्रंट में लखनऊ शहर के अंदर स्थित गोमती नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण, किनारे में जॉगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, फव्वारा और लाइटिंग की व्यवस्था हैं।
ये रिवरफ्रंट लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर लामार्टिनियर स्कूल तक 12.1 किलोमीटर में बना हुआ है।
इस रिवर फ्रंट पर तीन हजार रुपए खर्च किए गए हैं और इसे लंदन की थेम्स नदी के तर्ज पर बनाया गया है।
हालांकि इस परियोजना को मार्च 2017 तक पूरा होना था पर अभी भी यहां कुछ काम चल रहा है।
गोमती नदी के किनारे सबसे ऊंचा फाउनटेन लगाने की तैयारियां की जा रही हैं और नदी को ऐसा बनाया जा रहा है कि उसमें बोटिंग और रिवर राफ्टिंग भी हो सके।