UPSC Result 2017: इन 4 ने किया यूपीएससी में टॉप, जानें इनकी सफलता की कहानी
UPSC की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक, कुल 990 छात्र सफल हुए हैं, जिनमें जनरल कैटिगरी के 476 छात्र हैं। वहीं, ओबीसी कैटिगरी के 275 और एससी के 165 और एसटी के 74 स्टूडेंट छात्र शामिल हैं।;

यूपीएससी 2017 में तीसरा स्थान हासिल करने वाले सचिन गुप्ता भी हरियाणा के रहने वाले हैं। सचिन ने पटियाला के थापर यूनिवर्सिटी से मकैनिकल इंजीनियरिंग की है।
इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी की लेकिन उनका मन सिविल सेवा में आने का था। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करने की और नतीजा सबके सामने है।