राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का करारा पलटवार, कहा- विफल वंशवादी पीएम मोदी पर न उठाएं सवाल

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2012 में सोनिया गांधी के हाथों में कमान थी।;

Update:2017-09-12 14:51 IST
  • whatsapp icon

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में जीएसटी पारित नहीं होना अपने आप में इस बात का संकेत है कि उसने प्रदेशों और राज्य सरकारों को विश्वास में लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने जोर दिया कि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी के विषय पर सभी दलों और प्रदेश सरकारों को विश्वास में लिया गया। यह सहकारी संघवाद और बेहतर राजनीतिक संवाद का उदाहरण है। वित्त मंत्री अरूण जेटली भी बार बार यह दोहराते रहे हैं कि जीएसटी के बारे में जो भी फैसले लेते हैं, वे सभी प्रदेश सरकारों की सहमति से होते हैं।

Tags: