RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, 6 फीसदी हुआ रेपो रेट

रिवर्स रेपो रेट को भी 0.25 फीसदी घटाया गया है।;

Update:2017-08-02 14:51 IST
RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, 6 फीसदी हुआ रेपो रेट
  • whatsapp icon

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने आज नई रेपो रेट दर का ऐलान किया है। रेपो रेट दर अब 6.25 फीसदी से 6.0 फीसदी कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि थोक व खुदरा महंगाई दर में कमी आई है जिससे आरबीआई की रेपो रेट में कमी करने का दबाव बढ़ गया था।

 
इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गया है और मार्जिनल स्टैंडिंग फेसेलिटी तथा बैंक रेट को 6.25 फीसदी रखा गया है। रिवर्स रेपो रेट को भी 0.25 फीसदी घटाया गया है।महंगाई दर का लक्ष्य 4 फीसदी पर बरकरार है। उर्जित पटेल ने बताया कि जीएसटी और अच्छे मानसून के कारण महंगाई में कमी आई है।
 
उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था। 
 
इसे भी पढ़ें: छापेमारी के बाद राज्यसभा में हंगामा, जेटली और आनंद शर्मा में नोंकझोंक
 
ब्याज दर में कटौती का हैं ये फायदे
 
ब्याज दरों में कटौती होने से आने वाले कई सालों के लिए होम लोन सस्ता हो सकता है। अगर आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है तो फिर इसमें 1.14 लाख रुपये की कमी आएगी।
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: