RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, 6 फीसदी हुआ रेपो रेट
रिवर्स रेपो रेट को भी 0.25 फीसदी घटाया गया है।;

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने आज नई रेपो रेट दर का ऐलान किया है। रेपो रेट दर अब 6.25 फीसदी से 6.0 फीसदी कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि थोक व खुदरा महंगाई दर में कमी आई है जिससे आरबीआई की रेपो रेट में कमी करने का दबाव बढ़ गया था।
Policy repo rate under liquidity adjustment facility (LAF) reduced by 25 basis
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
points from 6.25 % to 6.0 % with immediate effect: RBI
इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गया है और मार्जिनल स्टैंडिंग फेसेलिटी तथा बैंक रेट को 6.25 फीसदी रखा गया है। रिवर्स रेपो रेट को भी 0.25 फीसदी घटाया गया है।महंगाई दर का लक्ष्य 4 फीसदी पर बरकरार है। उर्जित पटेल ने बताया कि जीएसटी और अच्छे मानसून के कारण महंगाई में कमी आई है।
उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था।
Reverse repo rate under LAF stands adjusted to 5.75 %, and the
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
marginal standing facility (MSF) rate and Bank Rate to 6.25 %: RBI
ब्याज दर में कटौती का हैं ये फायदे
ब्याज दरों में कटौती होने से आने वाले कई सालों के लिए होम लोन सस्ता हो सकता है। अगर आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है तो फिर इसमें 1.14 लाख रुपये की कमी आएगी।
WATCH: RBI Governor Urjit Patel addresses the media https://t.co/7BFepVXU1H
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App