पीएम ने मानी 14वें वित्त आयोग की सिफारिश, राज्यों को होगा 10% ज्यादा फायदा

14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में बढ़ाई गई हिस्सेदारी के मुताबिक, राज्यों को 2015-16 में 526,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।;

Update:2015-02-25 00:00 IST
पीएम ने मानी 14वें वित्त आयोग की सिफारिश, राज्यों को होगा 10% ज्यादा फायदा
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय टैक्सों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। प्रधानमंत्री के मंगलवार को स्वीकार किए गए इस कदम से राज्यों को अब ज्यादा लाभ मिल सकेगा। मोदी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब उनकी सरकार सप्ताहांत में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ा कर 10 प्रतिशत कर दी गई है। मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है, 'हमने खुले दिल से 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार ली हैं। हालांकि इससे केंद्र के वित्त प्रबंधन पर भारी दबाव पड़ेगा।'
 
SBI कंसोर्टियम ने किंगफिशर हाउस पर किया कब्जा, चुकाना है 68 सौ करोड़ का कर्ज
 
पीएमओ ने कहा है, 'केंद्र सरकार की ओर से योजना और अनुदान आधारित मदद के स्थान पर अब हिस्सेदारी आधारित मदद का प्रावधान किया जा रहा है। इसलिए विभाज्य संसाधनों का 42 प्रतिशत बंटवारा।' केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा, 'ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की मजबूती के लिए कुल कर का 42 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को दिए जाने के आलावा एक अतिरिक्त राशि भी 11 राज्यों को आवंटित की गई है।
 
SC ने सहारा से पूछे सवाल, 10 हजार करोड़ नहीं दे सकते तो कहां से दोगे 30 हजार करोड़
 
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा, '14वें वित्त आयोग ने केंद्र सरकार के कर संग्रह में से राज्यों को मिलने वाली हिस्सेदारी में रिकॉर्ड 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।' 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में बढ़ाई गई हिस्सेदारी के मुताबिक, राज्यों को 2014-15 में 348,000 करोड़ रुपये और 2015-16 में 526,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
 
सहारा और हुए बेसहारा, संपत्ति बेचने के खिलाफ SC पहुंचा रिजर्व बैंक
 
लेकिन इसके बाद भी इन राज्यों में राजस्व घाटे की स्थिति रहेगी।' सर्वाधिक घाटे वाले राज्यों में विभाजन के बाद का आंध्र प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं, जबकि मणिपुर और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में कम घाटा होगा। 2015-20 के दौरान की अवधि में राज्यों के राजस्व और खर्चो का आंकलन करने के बाद वित्त आयोग ने इन 11 राज्यों के घाटे की क्षतिपूर्ति के लिए 1.94 करोड़ रुपये की सहायता देने का सुझाव दिया था।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: