पूरे विधि-विधान से पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रखेंगे नवरात्रों के 9 उपवास

आज से नवरात्र शुरू होने के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी भी उपवास पर रहेंगे।;

Update:2017-09-21 10:07 IST
पूरे विधि-विधान से पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रखेंगे नवरात्रों के 9 उपवास
  • whatsapp icon
देशभर में गुरुवार यानि आज से नवरात्र शुरू हो चुके हैं। इस अवसर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। खास बात यह है कि मोदी और योगी दोनों के लिए ही नवरात्र बहुत महत्व रखते हैं। 
 
यह भी पढ़ें: - नवरात्रि 2017: ध्यान मंत्र और अर्थ
 
 
यही वजह है कि दोनों मां नौ देवियों के लिए 9 दिन का उपवास भी रखते हैं। इस बार भी मोदी और योगी नौ दिनों के उपवास पर रहेंगे। दोनों अपनी सियासी जिम्मेदारियों के साथ भक्ति में भी सराबोर रहेंगे। 
 
पीएम मोदी के बारे में बताएं तो वो पिछले 28 वर्षों से नवरात्रों के उपवास रखते आ रहे हैं। योगी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं, वो तो सिर्फ पानी को सहारे ही मां की आराधना में उपवास रखते हैं। पहले दिन तो वो गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करते हैं। 
 
नवरात्रों की शुरुआत पीएम मोदी नौदेवी की विशेष पूजा के साथ करते हैं। पहले दिन तो वह भक्ति के रंग में भी रमे रहते हैं। बावजूद इसके वो अपने रोजमर्रा के काम भी करते रहते हैं। जबकि योगी की दिनचर्या कुछ ज्यादा ही योग-साधना के साथ होती है। 
 
 
 
मोदी और योगी के लिए नवरात्र में व्रत रखना अब आदत ही बन गई है। यही वजह है कि उपवास के बावजूद वो ऊर्जा से भरे नजर आते हैं। उनकी यह ऊर्जा उनके रोजाना के काम में भी देखी जा सकती है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: