जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर प्रतिबंध, तानाशाही कानून जैसा लगता है: फारूख अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक हफ्ते में दो बार नागरिकों के प्रतिबंध पर बयान दिया है।;

Update:2019-04-07 14:40 IST
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर प्रतिबंध, तानाशाही कानून जैसा लगता है: फारूख अब्दुल्ला
  • whatsapp icon

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक हफ्ते में दो बार आम नागरिकों के प्रतिबंध पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने मुझसे मुलाकत कर कहा यह सड़क हमारी जीवन रेखा है। 

इस हाइवे पर प्रतिबंध से हमें नुकसान होगा। यह सब कुछ तानाशाही कानून जैसा लगता है। फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यदि आर्मी रात के समय यात्रा करना चाहती है तो उन्हें ट्रेन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे लोगों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने जवानों की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज से सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग देने के लिए जम्मू-श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे हफ्ते में दो दिन आम लोगों के लिए बंद रहेगा। खबरों के मुताबिक यह आदेश 31 मई तक लागू रहेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News