Tamilnadu Train Accident: डीजल लेकर मालगाड़ी चली; पटरी से उतरी और धू-धूकर जली

Video: तमिलनाडु में रविवार (13 जुलाई) को बड़ी घटना हो गई। 'तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन' के पास डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी और धू-धूकर जलने लगी। भीषण आग से दहशत फैल गई।

Updated On 2025-07-13 09:54:00 IST

डीजल से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी और धू-धूकर जली। 

Tamilnadu Train Fire video: तमिलनाडु में रविवार (13 जुलाई) को बड़ी घटना हो गई। 'तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन' के पास डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी और धू-धूकर जलने लगी। भीषण आग और धुएं के गुबार से दहशत फैल गई। इलेक्ट्रिक रूम भी आग की चपेट में आ गए। सूचना पर तुरंत दमकल और बचाव दल पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें रुक गईं। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली थी मालगाड़ी
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर मालगाड़ी निकली। रविवार सुबह 5:30 बजे मालगाड़ी तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। चलते-चलते रेलगाड़ी की चार बोगियों पटरी से उतरीं और आग भड़क गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। चारों तरफ धुआं फैल गया। आग की उठती लपटें देखकर इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में भयानक आग दिखाई दे रही है।

पटरी से उतरने के कारण लगी आग 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में डीजल भरा हुआ था। आग की चपेट में आए चार डिब्बों को अलग करने के लिए बाकी के 48 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हादसे के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रेन का पटरी से उतरना है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

यात्री कृपया स्टेटस जरूर चेक करें 
दक्षिण रेलवे ने 'X' पर जानकारी दी है कि थिरुवल्लूर के पास हुई आग की घटना के चलते सुरक्षा के मद्देनजर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इससे ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड स्टेटस जरूर चेक कर लें। प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है।

Tags:    

Similar News