Social media ban: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर सख्ती की तैयारी, इस राज्य में लग सकता है बैन
आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की तैयारी चल रही है। मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है।
आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की तैयारी चल रही है।
Andhra Pradesh social media ban: आंध्र प्रदेश सरकार 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है। राज्य के आईटी और शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने स्विट्जरलैंड के दावोस में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात के संकेत दिए कि सरकार इसके लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा तैयार करने पर काम कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया के कानून से ले रही है प्रेरणा
मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि उनकी सरकार ऑस्ट्रेलिया में लागू अंडर-16 सोशल मीडिया कानून का अध्ययन कर रही है। उनका मानना है कि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को पूरी तरह समझ नहीं पाते, जिससे उनके मानसिक और सामाजिक विकास पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
एक तय उम्र से पहले सोशल मीडिया नहीं होना चाहिए
लोकेश ने साफ कहा कि एक निश्चित आयु से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सही नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एल्गोरिदम आधारित कंटेंट, लगातार स्क्रॉलिंग और डिजिटल दबाव बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
भारत में पहला राज्य बन सकता है आंध्र प्रदेश
यदि यह प्रस्तावित कानून लागू होता है, तो आंध्र प्रदेश 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन जाएगा। फिलहाल इस मुद्दे पर कानूनी, तकनीकी और सामाजिक पहलुओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
TDP की प्रतिक्रिया: बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक रेड्डी ने मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया बच्चों की मानसिक सेहत और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार वैश्विक स्तर पर अपनाई जा रही सर्वोत्तम नीतियों का अध्ययन कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ?
अंडर-16 बच्चों पर सोशल मीडिया बैन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बना, जहां 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टिकटॉक और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया गया।
कानून और जुर्माने का प्रावधान
ऑस्ट्रेलियाई संसद ने नवंबर 2024 में ऑनलाइन सेफ्टी संशोधन कानून पारित किया। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें। नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
बच्चों को दी गई खास सलाह
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने छात्रों से सोशल मीडिया से दूरी बनाकर खेल, संगीत और किताबों जैसी गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील की थी।